ड्रग केस में अदालत ने दाउद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को एनसीबी की हिरासत में भेजा
महाराष्ट्र के ठाणे जिले की भिवंडी की एक अदालत ने शुक्रवार को कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को सात दिन की एनसीबी की हिरासत में भेज दिया है ।
05:32 PM Jun 25, 2021 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
महाराष्ट्र के ठाणे जिले की भिवंडी की एक अदालत ने शुक्रवार को कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को सात दिन की एनसीबी की हिरासत में भेज दिया है। मामले में मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो को कासकर से पूछताछ करनी है ।
Advertisement
कासकर को मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने बुधवार को गिरफ्तार किया था । हाल ही में 27 किलो हशीश की बरामदगी के सिलसिले में कासकर की कथित संलिप्तता की जानकारी मिली थी । ठाणे में जबरन धन वसूली के मामले में पुलिस ने 2017 में कासकर को गिरफ्तार किया था। महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम(मकोका) के तहत कासकर अभी ठाणे जेल में बंद है ।
Advertisement
शुक्रवार को उसे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे हशीश की बरामदगी के सिलसिले में पूछताछ के लिये एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया । मजिस्ट्रेट ने एनसीबी को कासकर की हिरासत देते हुये कहा, ”रिमांड की रिपोर्ट और केस डायरी को देखने के बाद ऐसा लगता है कि यह मामला गंभीर प्रकृति का है, और विशेष अदालत द्वारा सुनवाई किए जाने के योग्य है । इसलिए, जांच के पर्याप्त अवसर की जरूरत है ।”
Advertisement
अधिकारियों ने बताया था कि एनसीबी ने हाल ही में 27 किलो हशीश की बरामदगी के दो मामलों में सात लोगों को गिरफ्तार किया था और जांच के दौरान इस बात का पता चला कि इस मादक पदार्थ का स्रोत जम्मू कश्मीर था, इसके अलावा मामले में कासकर की कथित भूमिका की भी जानकारी मिली थी ।

Join Channel