
बॉलीवुड सेलेब्स को पैपराजी अक्सर कहीं न कहीं स्पॉट कर लेते हैं। कभी एयरपोर्ट तो कभी जिम के बाहर और कई बार तो ऐसा भी होता है जब सेलेब्स अपने परिवार या फ्रेंड्स के साथ डिनर पर जाते हैं तो उन्हें पैपराजी चारों तरफ से घेर लेते हैं। जिसके बाद उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर ताबड़तोड वायरल होती रहती हैं।

हाल ही में बॉबी देओल अपने कजिन भाई अभय देओल और फ्रेंड्स के साथ बांद्रा के एक रेस्त्रां के बाहर नजर आए। ऐसे में रेस्त्रां से बाहर आये तो कुछ गरीब बच्चे उनके पीछे दौड़कर आये और एक्टर से लिपट गए। वहीं दोनों भाईयों पर जिस तरह उन गरीब बच्चों ने प्यार लुटाया उसके बाद से ही उनकी खूब तारीफ हो रही है।

बॉबी देओल अपनी वेब सीरीज आश्रम में भले ही एक ढोंगी का किरदार निभा रहे हो, जो गरीबों का मसीहा होने की बात करते हैं। लेकिन, ये सब सिर्फ फिल्मी दुनिया में ही नहीं बल्कि उन्होंने असल जिंदगी में भी किया है। जी हां, बॉबी देओल अपनी रियल लाइफ में भी बेहद विनम्र और दरियादिल हैं। ऐसा हम नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें बयां कर रही हैं।
गुरुवार की रात बॉबी देओल अपने कजिन अभय देओल के साथ बांद्रा के एक रेस्टोरेंट में पहुंचे। रेस्त्रां जैसे ही बॉबी बाहर निकले तो बाहर खड़े कुछ गरीब बच्चे दौड़कर आए और उनसे लिपट गए। दोनों भाई खुशी-खुशी बच्चों से मिले और मुस्कुराते हुए गले लगाते हुए खूब तस्वीरें खींचवाईं। इस दौरान उन गरीब बच्चों के चेहरे पर खुशी देखती बन रही थी।

वहीं सोशल मीडिया पर ये जो तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं, इन्हें देख फैंस जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। ऐसे में वीडियो को देख एक यूजर ने कमेंट करके लिखा-देओल हमेशा इतने विन्रम होते हैं। एक ने लिखा- वो बहुत अच्छे हैं, पहली बार है जब सामान्य लोगों के साथ उनका व्यवहार कितना अच्छा है। एक अन्य ने लिखा- 'जानते हैं न बेटा किसका है अपने धरम पाजी का... ये गुण उन्हीं से है।

काम मोर्चे पर बात करें तो बॉबी देओल आखिरी बार ओटीटी फिल्म 'लव हॉस्टल' में नजर आये थे। वह 'आश्रम' के तीसरे सीजन की शूटिंग कर चुके हैं। जल्द वह रणबीर कपूर-स्टारर 'एनिमल' और नेटफ्लिक्स की एक फिल्म में नजर आने वाले हैं।