कोविड-19 : राजस्थान में कोरोना के 9,227 नये मामले सामने आये, 20 मरीजों की मौत हुई
राजस्थान में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,227 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से 20 मरीजों की मौत हो गई।
09:18 PM Jan 27, 2022 IST | Desk Team
राजस्थान में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,227 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से 20 मरीजों की मौत हो गई।
Advertisement
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार शाम तक राज्य में कोरोना वायरस के 9,227 नए संक्रमित मिले। नए संक्रमितों में राजधानी जयपुर में 2,075, अलवर में 1,192, गंगानगर में 719, जोधपुर में 641, भीलवाड़ा में 437, डूंगरपुर में 386 संक्रमित शामिल हैं। आंकड़ों के अनुसार बृहस्पतिवार को राज्य में 16,087 लोग संक्रमण से मुक्त हो गए और इस समय राज्य में 87,268 संक्रमित उपचाराधीन हैं।
विभाग के अनुसार इस संक्रमण से 20 मौत हुईं जिनमें जयपुर में आठ, झुंझुनूं में दो, अलवर, भीलवाडा, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, करौली, कोटा, नागौर, सीकर में एक एक की मौत शामिल है। राज्य में इस घातक संक्रमण में अब तक कुल मिलाकर 9181 लोगों की मौत हो चुकी है।
Advertisement