For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिल्ली में Covid-19 का अलर्ट, अस्पतालों को सतर्क रहने के निर्देश

सरकारी अस्पतालों को कोविड-19 के लिए तैयार रहने का निर्देश

07:24 AM May 24, 2025 IST | IANS

सरकारी अस्पतालों को कोविड-19 के लिए तैयार रहने का निर्देश

दिल्ली में covid 19 का अलर्ट  अस्पतालों को सतर्क रहने के निर्देश

दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के चलते स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने समीक्षा की और अस्पतालों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि दिल्ली में 23 सक्रिय केस हैं और जनता को घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार ने 39 आयुष्मान केंद्रों की स्थापना का ऐलान किया है।

दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में हालिया वृद्धि के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अभी तक राजधानी में 23 सक्रिय कोविड-19 के केस सामने आए हैं, जिनकी रिपोर्ट निजी लैब से आई है। पंकज सिंह ने कहा कि यह देखा जा रहा है कि ये मामले दिल्ली के हैं या बाहर से आए हुए लोग हैं। फिलहाल दिल्ली की जनता को घबराने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार और सभी सरकारी अस्पताल कोविड से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस संबंध में अस्पतालों के एमएस (मेडिकल सुपरिंटेंडेंट) और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक चल रही है ताकि हालात पर पूरी नजर रखी जा सके। इसके साथ ही मंत्री ने ऐलान किया कि दिल्लीवासियों को स्वास्थ्य सुविधा को और मजबूत करने के उद्देश्य से जल्द ही 39 आयुष्मान केंद्रों की सौगात दी जाएगी, जो आगामी 100 दिनों में जनता को समर्पित किए जाएंगे।

दिल्ली एयरपोर्ट पर रनवे बंद, उड़ानों पर असर कम करने की तैयारी

वहीं, दिल्ली सरकार की ओर से सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को कोविड-19 को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। नई एडवाइजरी में कई प्रमुख बिंदुओं पर जोर दिया गया है। अस्पतालों से बिस्तरों, ऑक्सीजन, जरूरी दवाइयों, वैक्सीन, वेंटिलेटर, बाय-पैप, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। कोविड ड्यूटी में लगे स्टाफ को आवश्यकतानुसार रिफ्रेशर प्रशिक्षण दिया जाएगा। सभी स्वास्थ्य संस्थानों को आईएलआई और एसएआरआई मामलों की रोजाना आईएचआईपी पोर्टल पर रिपोर्टिंग करनी होगी।

सरकार ने कहा है कि दिल्ली स्टेट हेल्थ डेटा मैनेजमेंट पोर्टल पर सभी पैरामीटर्स की रिपोर्ट रोज साझा की जाए। आईसीएमआर की गाइडलाइंस के अनुसार टेस्टिंग की जाए। आईएलआई के पांच प्रतिशत और एसएआरआई के 100 प्रतिशत मामलों की जांच अनिवार्य है। जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सभी पॉजिटिव केस के सैंपल लोकनायक अस्पताल भेजने का निर्देश दिया गया है ताकि नए वेरिएंट्स की पहचान समय पर हो सके। अस्पताल परिसरों में मास्क पहनना और अन्य श्वसन शिष्टाचार का पालन करना अनिवार्य किया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×