कोविड-19 : विश्व में कोरोना के मामले 40 करोड़ के पार, 57.8 लाख से ज्यादा की हुई मौत
दुनिया भर में कोरोना के पुष्ट मामलों की संख्या 40 करोड़ को पार कर गई है। ये आंकड़े विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने साझा किए हैं।
09:46 AM Feb 11, 2022 IST | Desk Team
दुनिया भर में कोरोना के पुष्ट मामलों की संख्या 40 करोड़ को पार कर गई है। ये आंकड़े विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने साझा किए हैं। डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर गुरुवार को शाम 5:13 बजे सीईटी (1613 जीएमटी) तक को रिपोर्ट किए गए 5,770,023 मौतों सहित कोरोना के 402,044,502 पुष्ट मामले सामने आए हैं।
कुल मामलों का क्रमश: लगभग 19 प्रतिशत और 15.6 प्रतिशत
समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में पुष्ट मामलों और मौतों की सबसे ज्यादा संख्या है। यहां 7.6 करोड़ से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 902,000 से ज्यादा मौतों हुई है, जो दुनिया के कुल मामलों का क्रमश: लगभग 19 प्रतिशत और 15.6 प्रतिशत है।
तीनों देशों में हुई मौत दुनिया में मौतों का लगभग 35 प्रतिशत
अमेरिका के बाद भारत और ब्राजील हैं, जहां क्रमश: 4.247 करोड़ से ज्यादा मामले और 2.677 करोड़ मामले दर्ज किए गए हैं। दोनों देशों में मरने वालों की संख्या क्रमश: 506,520 और 633,810 हो गई है। तीनों देशों ने संयुक्त रूप से सभी पुष्ट मामलों में 36 प्रतिशत से अधिक और दुनिया भर में सभी मौतों का लगभग 35 प्रतिशत है।
डब्ल्यूएचओ के क्षेत्रीय कार्यालयों के संदर्भ में, यूरोप और अमेरिका में अब तक लगभग 16 करोड़ और 1.41 करोड़ पुष्ट मामलों के साथ-साथ क्रमश: 1,804,729 और 2,552,218 मौतों की संख्या सामने आई है। दोनों क्षेत्रों में दुनिया के कुल पुष्ट मामलों का लगभग 75 प्रतिशत और मौतों का 75.5 प्रतिशत से अधिक हिस्सा है।
Advertisement
Advertisement