कोविड-19 : लॉकडाउन के चलते तमिलनाडु के सेलम जिले में अम्मा कैंटीन में मुफ्त में मिलेगा भोजन
तमिलनाडु के सेलम जिले में अम्मा कैंटीन में मजदूरों और गरीबों को सोमवार से मुफ्त में भोजन उपलब्ध कराया जाएगा और इसका खर्च सत्ताधारी दल अन्नाद्रमुक की स्थानीय इकाई वहन करेगी।
08:03 PM Apr 19, 2020 IST | Desk Team
भारत में कोरोना का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने देश में लॉकडाउन घोषित कर रखा है। लॉकडाउन के कारण आम जनता और खास कर गरीब मजदूरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच, तमिलनाडु के सेलम जिले में अम्मा कैंटीन में मजदूरों और गरीबों को सोमवार से मुफ्त में भोजन उपलब्ध कराया जाएगा और इसका खर्च सत्ताधारी दल अन्नाद्रमुक की स्थानीय इकाई वहन करेगी।
Advertisement
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की सहायता के लिए यह कदम उठाया गया है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने रविवार को कहा कि यह निर्णय उन लोगों के लिए वरदान साबित होगा, जिनकी आजीविका लॉकडाउन के कारण छिन गई है। पार्टी की ओर से जारी एक वक्तव्य में उन्होंने कहा, “कैंटीन का उपयोग करने वालों में सबसे ज्यादा दिहाड़ी मजदूर और गरीब लोग हैं।
वर्तमान में कोरोना वायरस फैलने के कारण उपजी स्थिति में उनकी कमाई के साधन बंद हो गए हैं।” उन्होंने कहा कि जिले में पार्टी की शहरी और ग्रामीण इकाइयां सुबह और दोपहर को दिए जाने वाले भोजन का पूरा खर्च वहन करेंगी। ज्ञात हों, अम्मा कैंटीन योजना की शुरुआत जयललिता ने की थी। पलानीस्वामी ने कहा कि इसके अलावा सेलम जिले में काम कर रहे ढाई हजार सफाई कर्मियों में से प्रत्येक को 3 मई तक दस किलोग्राम चावल और मास्क प्रदान किया जाएगा।
बता दें, राज्य में कोरोना से संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। रविवार को राज्य में कोरोना के 105 नए मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में कोरोना के मामले बढ़कर 1,477 तक पहुंच गए हैं। वहीं इस वायरसे अबतक कुल 15 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, देशभर में कोरोना के मरीजों की संख्या 16, 116 हो गई है, जबकि 519 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं , पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1324 नए मामले सामने आए हैं और 31 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, 2302 लोग इस वायरस से ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं।
Advertisement