टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

वैश्विक स्तर पर जारी है कोरोना मामलों में वृद्धि, 42.57 करोड़ से ज्यादा हुए केस

दुनियाभर में 42.57 करोड़ लोग कोविड-19 की चपेट में आ चुके हैं। इस जानलेवा महामारी से अबतक कुल 58.9 लाख से ज्यादा की मौत हुई है, जबकि 10.38 अरब से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है।

09:40 AM Feb 22, 2022 IST | Desk Team

दुनियाभर में 42.57 करोड़ लोग कोविड-19 की चपेट में आ चुके हैं। इस जानलेवा महामारी से अबतक कुल 58.9 लाख से ज्यादा की मौत हुई है, जबकि 10.38 अरब से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है।

विश्व में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। दुनियाभर में 42.57 करोड़ लोग कोविड-19 की चपेट में आ चुके हैं। इस जानलेवा महामारी से अबतक कुल 58.9 लाख से ज्यादा की मौत हुई है, जबकि 10.38 अरब से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है।
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) द्वारा मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक विश्व में अब तक 425,769,997 लोग वायरस से संक्रमित हो चुके हैं जबकि मरने वालों की संख्या भी 5,893,821 तक पहुंच गयी है। महामारी के खिलाफ जारी टीकाकरण के तहत अब तक 10,387,202,367 डोज़ दी जा चुकी हैं।

रूस VS यूक्रेन : UNSC की आपात बैठक में भारत ने रखा पक्ष, संयम बरतने की रखी अपील

सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों 78,526,236 और 935,951 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। कोरोना मामलों में भारत दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जहां कोरोना के 42,838,524 मामले हैं जबकि 512,109 लोगों की मौत हुई है, इसके बाद ब्राजील में कोरोना के 28,258,458 मामले हैं जबकि 644,918 लोगों की मौत हुई हैं।
सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, 50 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश फ्रांस (22,456,545), यूके (18,785,333), रूस (15,297,628), जर्मनी (13,715,145), तुर्की (13,589,511), इटली (12,494,459), स्पेन (10,858,000), अर्जेटीना (8,838,674), ईरान (6,961,562), नीदरलैंड (6,207,944), कोलंबिया (6,047,042), पोलैंड (5,521,766), मैक्सिको (5,413,425) और इंडोनेशिया (5,197,505) है।
जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा मौतों का आंकड़ा पार कर लिया है, उनमें रूस (339,319), मैक्सिको (315,688), पेरू (209,468), यूके (161,179), इटली (153,190), इंडोनेशिया (146,365), कोलंबिया (138,106), फ्रांस (137,619), ईरान (135,276), अर्जेटीना (125,451), जर्मनी (121,344), यूक्रेन (111,561) और पोलैंड (109,833) शामिल हैं।
Advertisement
Advertisement
Next Article