कोविड-19 : पाकिस्तान अप्रैल 2021 से टीकाकरण अभियान करेगा शुरू
पाकिस्तान सरकार ने अगले साल अप्रैल में युद्धस्तर पर कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान चलाने की योजना बनाई है, जिसके तहत लोगों को नि:शुल्क टीका मुहैया कराया जाएगा।
07:03 PM Dec 03, 2020 IST | Desk Team
पाकिस्तान सरकार ने अगले साल अप्रैल में युद्धस्तर पर कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान चलाने की योजना बनाई है, जिसके तहत लोगों को नि:शुल्क टीका मुहैया कराया जाएगा। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मामलों पर संसदीय सचिव नौशीन हामिद ने कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सरकार ने टीके खरीदने के लिये कोष को मंजूरी दे दी है।
Advertisement
हामिद ने ट्वीट किया, ”पीटीआई सरकार लोगों को नि:शुल्क कोरोना वायरस टीका उपलब्ध कराएगी। सरकार 2021 की दूसरी तिमाही से टीकाकरण अभियान शुरू करेगी।” उन्होंने कहा कि चीनी टीके का तीसरे चरण का क्लीनिकल परीक्षण अच्छी तरह चल रहा है और लोगों को जल्द ही टीका उपलब्ध हो जाएगा।
पाकिस्तान में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 3,499 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 4406,810 हो गई है। इसके अलावा 39 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल तादाद 8,205 हो गई है। लगभग 347,000 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। 2,469 रोगियों की हालत गंभीर है।
अधिकारियों ने कहा कि बीते 24 घंटे के दौरान 42,904 लोगों की जांच की गईं, जिनमें से 8.15 प्रतिशत लोग संक्रमित पाए गए। देश में अबतक कुल 5627539 लोगों की जांच की जा चुकी हैं। पाकिस्तान के मंत्रिमंडल ने कोरोना वायरस टीके खरीदने के लिये मंगलवार को 15 करोड़ अमेरिकी डॉलर के कोष को मंजूरी दे दी थी।
Advertisement