Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कोविड-19 : राष्ट्रपति बाइडन ने कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए लोगों से एहतियात बरतने की अपील की

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने मंगलवार को कोविड-19 के मामलों में बेतहाशा वृद्धि के बीच लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है।

11:55 AM Jan 05, 2022 IST | Desk Team

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने मंगलवार को कोविड-19 के मामलों में बेतहाशा वृद्धि के बीच लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने मंगलवार को कोविड-19 के मामलों में बेतहाशा वृद्धि के बीच लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है। अमेरिकी प्रशासन कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के मामलों में वृद्धि को लेकर जांच की कमी, विद्यालयों को बंद करने समेत कई समस्याओं से निपटने के लिए संघर्ष कर रहा है।
Advertisement
व्हाइट हाउस में कोविड-19 प्रतिक्रिया दल के साथ बैठक से पहले बाइडन ने नए स्वरूप से निपटने के प्रशासन के प्रयासों पर बात की साथ ही चिंतित देशवासियों को यह समझाने का भी प्रयास किया कि मामलों में वर्तमान में जो वृद्धि है वह महामारी के शुरू होने के दौरान अथवा पिछले वर्ष की सर्दियों में सामने आए मामलों से थोड़ी समानता दिखाते हैं।
राष्ट्रपति ने इस बात पर जोर दिया कि टीकाकरण, बूस्टर खुराक और दवाईयों ने उन लोगों के लिए बड़े खतरे को टाल दिया है, जो टीके की खुराक ले चुके हैं। बाइडन ने टीकाकरण करा चुके लोगों से कहा, ‘‘ आप अब भी संक्रमित हो सकते हैं, लेकिन इसकी आशंका बेहद कम है कि आप गंभीर रूप से बीमार पड़ेंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जिन लोगों ने टीके नहीं लगवाएं हैं,उनके बहाने के लिए कोई जगह नहीं है।’’ पिछले वर्ष की तुलना में अब ज्यादातर अमेरिकी लोगों के पास रोजगार है, बच्चे कक्षाओं में जा रहे हैं और मौत तथा गंभीर बीमारियों के मामले कम हैं। बाइडन ने कहा, ‘ मेरा मानना है कि विद्यालय खुले रहने चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि विद्यालयों के पास जांच के लिए जरूरी कोष और अन्य साजो समान हैं।

गलवान मे झंडा फहराते देख खुश हुए राहुल गांधी,बोले- पवित्र भूमि पर तिरंगा ही फहराता अच्छा लगता है

Advertisement
Next Article