कोविड-19 के चलते 15 दिनों से घर नहीं गयी नर्स, रो-रोकर बच्ची की हालत हुई बुरी, वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर इन दिनों कर्नाटक का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सबका दिल छू लिया है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि अपनी मां से मिलने के लिए
04:13 PM Apr 09, 2020 IST | Desk Team
सोशल मीडिया पर इन दिनों कर्नाटक का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सबका दिल छू लिया है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि अपनी मां से मिलने के लिए एक छोटी-सी बच्ची इतनी बेकरार थी की वह दूर से ही मां को देखकर रोना शुरू हो गई। दरअसल इस बच्ची की मां नर्स है और कोरोना वायरस की वजह से घर वह एक पखवाड़े से ड्यूटी के चलते नहीं आ सकी।
बता दें कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने वीडियो वायरल होने के बाद बीते बुधवार को पराचिकित्सा कर्मी से बात की और सरहाना उनके समर्पण का किया। उत्तर कर्नाटक के बेलगावी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में पिछले 15 दिनों से सुंगधा कोविड-19 वार्ड में ड्यूटी कर रही है और घर नहीं गयी हैं। इतना ही नहीं वह 15 दिनों से लगातार काम कर रही है और अपनी तीन साल की बेटी से मिली भी नहीं है।
अपनी मां से मिलने के लिए बच्ची पिता के साथ अस्पताल पहुंची। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बच्ची अस्पताल के मेन गेट से कुछ दुरी पर खड़ी हुई है और वहीं उसकी मां भी अस्पताल के मेन गेट पर है। बच्ची मां को देखती है और हाथ हिलाते हुए अपने पास रोते हुए बुलाती नज़र आ रही है। हालांकि वीडियो में मां भी भावुक नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। लोगों के दिल को नर्स के समर्पण और मां-बच्ची के बीच इस दूरी ने छू लिया है।बता दें कि सुंगधा से फ़ोन पर इस वीडियो को देखने के बाद येदियुरप्पा ने बात की।
Advertisement
सुंगधा से फ़ोन पर येदियुरप्पा ने बात करते हुए कहा, आप अपनी बच्ची को देख बिना कड़ी मेहनत कर रही हैं। मैंने इसे टीवी पर देखा। कृपया सहयोग करें। आपको भविष्य में बेहतर अवसर मिलेंगे। मैं आपके लिए देखूंगा। ईश्वर आपका भला करे. मीडिया पर भी इन दोनों की बात की रिकॉर्डिंग है जो वायरल हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने बाद में नर्स को पत्र लिखा जिसमें उन्होंने उन डॉक्टरों, नर्सों, एएचएसए (स्वास्थ्य) र्किमयों, पुलिस, निकाय कर्मचारियों, सरकारी कर्मचारियों की निस्वार्थ सेवा जो वह कोविड-19 के खिलाफ जंग में दे रहे हैं उनकी बहुत तारीफ़ की और धन्यवाद किया। खबर की मानें तो नर्स ने टेलीफोन पर बात करते हुए मुख्यमंत्री से स्वास्थ्य देखभाल र्किमयों की चिंताओं पर जो सवाल उड़ रहे हैं उन पर भी सोचने के लिए कहा। इस बात का भी येदियुरप्पा ने आश्वासन देते हुए पत्र में लिखा कि सरकार की प्राथमिकता उन्हें हल करना है और एक बार कोरोना वायरस की इस स्थिति पर नियंत्रण कर लिया उसके बाद इन सभी बातों पर वह ध्यान देंगे और खास कदम उठाएंगे।
Advertisement