For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

ओडिशा में कोविड-19 की स्थिति 'स्थिर', सरकार ने लोगों को मास्क पहनने की दी सलाह

चीन समेत कुछ देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर ओडिशा सरकार ने शुक्रवार को नागरिकों के लिए नया परामर्श जारी कर उन्हें क्रिसमस और नववर्ष के जश्न के दौरान मास्क पहनने जैसे कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार का पालन करने का निर्देश दिया।

12:06 PM Dec 24, 2022 IST | Desk Team

चीन समेत कुछ देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर ओडिशा सरकार ने शुक्रवार को नागरिकों के लिए नया परामर्श जारी कर उन्हें क्रिसमस और नववर्ष के जश्न के दौरान मास्क पहनने जैसे कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार का पालन करने का निर्देश दिया।

ओडिशा में कोविड 19 की स्थिति  स्थिर   सरकार ने लोगों को मास्क पहनने की दी सलाह
चीन समेत कुछ देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर ओडिशा सरकार ने शुक्रवार को नागरिकों के लिए नया परामर्श जारी कर उन्हें क्रिसमस और नववर्ष के जश्न के दौरान मास्क पहनने जैसे कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार का पालन करने का निर्देश दिया। कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को लेकर हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद यह परामर्श जारी किया गया।
Advertisement
राज्य प्रशासन ने लोगों को भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने और मास्क का इस्तेमाल करने, सामाजिक दूरी का पालन करने और संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर जांच कराने को कहा है। बैठक में राज्य सरकार, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र (आरएमआरसी) और आईएलएस (जीवन विज्ञान संस्थान) के स्वास्थ्य विशेषज्ञ शामिल हुए।
नए मामले सामने आने से स्थिति ‘स्थिर’
इसकी अध्यक्षता करते हुए राज्य की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव शालिनी पंडित ने कहा कि ओडिशा में नवंबर से प्रति दिन 15 से कम नए मामले सामने आने से स्थिति ‘स्थिर’ बनी हुई है।
Advertisement
अधिकारी ने कहा कि अधिकांश दिन नए मामलों की संख्या 10 से नीचे रही है, जबकि जापान, कोरिया गणराज्य, अमेरिका, फ्रांस, ब्राजील, जर्मनी और चीन जैसे देशों में पिछले दो हफ्तों में मरीजों की संख्या में जबरदस्त वृद्धि दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि राज्य में अभी 54 उपचाराधीन मरीज हैं और इनमें से कोई भी अस्पताल में भर्ती नहीं है।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×