W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

हेमा मालनी बोली- विपक्षी दल मोदी को और मोदी भ्रष्टाचार को हटाने में जुटे हैं

NULL

03:55 PM May 08, 2019 IST | Desk Team

NULL

हेमा मालनी बोली  विपक्षी दल मोदी को और मोदी भ्रष्टाचार को हटाने में जुटे हैं
Advertisement

बस्ती : फिल्म अभिनेत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद हेमा मालनी ने कहा कि कांग्रेस समेत समूचा विपक्ष एक जुट होकर प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी को रोकना चाहता है और जबकि श्री मोदी भ्रष्टाचार रूपी दानव का विनाश कराने की जिद करे बैंठे है। कप्तानगंज बाजार मे भाजपा प्रत्याशी हरीश द्विवेदी के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुये हेमा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी के कुशल नेतृत्व मे भारत विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर है।

भारत मे जातिवाद की कमर टूट रही है। भारत विकास की नई ईमरात लिख रहा है। विश्व पटल पर भारत की मजबूत अर्थव्यवस्था निश्चित रूप से भारतीयो के लिए गौरव की बात है। भारत की बढती ताकत के कारण विश्व का महाशक्तियां इस विशाल लोकतंत्र की ओर किसी न किसी उम्मीद से देख रही है। उन्होने प्रधानमंत्री के कार्यकाल मे किये गये विकास कार्यो और कल्याणकारी योजनाओ की चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द, मोदी के मन मे गरीबो, पिछड़,असहायों के प्रति सच्चा दर्द दिख है।

राहुल ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा- उनका समय अब ख़त्म हो गया

श्री मोदी खुद ही पिछड़ वर्ग से संबंधित है। बालीवुड की ड्रीम गर्ल ने कहा ‘‘ मै कलाकार हूं, कलाकार की बात को सभी लोग महत्व देते है। इसीलिए आप के बीच भाजपा के लिए वोट मांगने आई हूं। देश मे पांच चरणों का चुनाव सम्पन्न हो गया है। इस चुनाव मे भाजपा को ऐतिहासिक सफलता मिलेगी और पार्टी केन्द, मे फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगी।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×