Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

मणिपुर में कोविड मामलों का आंकड़ा 100 के पार

इंफाल में कोविड-19 के बढ़ते मामले चिंता का विषय

08:19 AM Jun 22, 2025 IST | IANS

इंफाल में कोविड-19 के बढ़ते मामले चिंता का विषय

मणिपुर में कोविड-19 के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है, जिससे राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता और दिशा-निर्देशों के पालन की अपील की है। इंफाल पश्चिम और इंफाल पूर्व जिले में मामले ज्यादा हैं, और कुल संख्या 100 के पार पहुंच गई है। लोगों को मास्क पहनने और टीकाकरण कराने की सलाह दी गई है।

देश भर में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। मणिपुर में बढ़ते मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। लिहाजा, इंफाल पश्चिम समेत राज्य के अन्य जिलों में कोविड-19 के नए मामले सामने आए। इस पूर्वोत्तर राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 100 के पार पहुंच गई है। मणिपुर में शनिवार को कोविड-19 के 30 नए मामले सामने आए, जिसके बाद इसके सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 104 हो गई है। इनमें से ज्यादातर मामले इंफाल पश्चिम और इंफाल पूर्व जिले से हैं।

राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार जो लोग इस वायरस से ग्रसित पाए गए हैं, उनमें 90 से ज्यादा लोग होम आइसोलेशन में हैं। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और टीकाकरण कराने की अपील की है। विशेषज्ञों का कहना है कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए सतर्कता और उचित दिशा निर्देशों का पालन जरूरी है।

राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को इंफाल घाटी के तीन जिलों इंफाल पश्चिम (22), इंफाल पूर्व (6) और थौबल (1) में महिलाओं समेत 29 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। अधिकारियों के अनुसार, शुक्रवार को कुल 82 पॉजिटिव मामलों में से इंफाल पश्चिम जिले में 52, इंफाल पूर्व जिले में 21, बिष्णुपुर में चार, थौबल और टेंग्नौपाल में दो-दो और काकचिंग जिले में एक मामला सामने आया। मणिपुर में 9 जून को 23 वर्षीय एक महिला कोविड-19 से संक्रमित पाई गई, जो कोरोना वायरस संक्रमण की मौजूदा लहर में पूर्वोत्तर राज्य में ऐसा पहला मामला था।

मणिपुर स्वास्थ्य सेवा के निदेशक डॉ. चाम्बो गोनमेई ने देश के अन्य हिस्सों में संक्रमण के प्रसार को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। अधिकारियों ने बताया कि राज्यपाल ने सक्रिय उपायों, पर्याप्त चिकित्सा बुनियादी ढांचे और सामुदायिक जागरूकता के महत्व पर सलाह दी, ताकि राज्य में बढ़ते मामलों पर लगाम लगाई जा सके।

माउंट एवरेस्ट पर्वतारोही संतोष यादव ने उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की

Advertisement
Advertisement
Next Article