Top NewsWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कोविड टीकाकरण महाभियान व प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का एक साथ होगा आयोजनः मंगल पांडेय

स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में कोविड टीकाकरण महाभियान एवं प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन 21 जुलाई को किया जा रहा है।

02:58 AM Jul 21, 2022 IST | Desk Team

स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में कोविड टीकाकरण महाभियान एवं प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन 21 जुलाई को किया जा रहा है।

पटना,(पंजाब केसरी): स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में कोविड टीकाकरण महाभियान एवं प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन 21 जुलाई को किया जा रहा है। कोविड टीकाकरण में बढ़ोतरी के उद्देश्य से महाभियान का आयोजन किया जा रहा है। मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत संचालित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के आयोजन का उद्देश्य उच्च जोखिम वाली गर्भवती माताओं को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच की सुविधा प्रदान करानी है। इसको लेकर विभाग ने राज्य के सभी जिलों के जिलाधिकारी, सिविल सर्जन एवं मेडिकल कॉलेज के अधीक्षकों को पत्र लिखकर सूचित किया है।  
Advertisement
श्री पांडेय ने कहा कि दोनों अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए विभाग ने राज्य के सभी जिलों के लिए नोडल पदाधिकारी को भी नामित किया है। इसमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के साथ सहयोगी संस्थाओं के अधिकारीयों को भी शामिल किया गया है। अभियान के लिए नामित किए गए सभी पदाधिकारी आवंटित जिलों में पहुंचकर कोविड टीकाकरण महाभियान एवं प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण कर रिपोर्ट करेंगे। इससे अभियान को प्रभावी तरह से जमीनी स्तर पर संचालित करने में सहूलियत होगी। 
श्री पांडेय ने कहा कि कोविड संक्रमण को देखते हुए कोविड टीकाकरण अभियान को सुदृढ़ करने की जरूरत है। साथ ही सुरक्षित मातृत्व को बढ़ावा देने एवं मातृ मृत्यु दर को नियंत्रित करने के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान को भी अधिक प्रभावी बनाने की जरूरत है। इसे ध्यान में रखते हुए दोनों अभियान को एक साथ आयोजित किया जा रहा है। विभाग स्वास्थ्य कार्यक्रमों के संचालन के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने एवं जरूरतमंद लाभुकों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है।
Advertisement
Next Article