जब आईआईटी बॉम्बे में बीच क्लास में घुस गया आवारा मवेशी,वीडियो वायरल
बीते दिनों आईआईटी स्टूडेंट के परिसर में एक बेकाबू सांड की चपेट में आकर घायल होने के बाद अब शनिवार को आईआईटी की क्लास का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
08:05 AM Jul 29, 2019 IST | Desk Team
आईआईटी मुंबई के प्रतिष्ठित इंजिनियरिंग संस्थानों में शीर्ष पर रहने वाले आईआईटी में इन दिनों आवारा मवेशियों की वजह से छात्रों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। बीते दिनों आईआईटी स्टूडेंट के परिसर में एक बेकाबू सांड की चपेट में आकर घायल होने के बाद अब शनिवार को आईआईटी की क्लास का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
Advertisement
वीडियो आया सबके सामने…
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक आवारा मवेशी आईआईटी की क्लास में टहलता हुआ दिखाई दे रहा है। सूत्रों के हवाले से ये खबर सामने आई है कि यह मवेशी क्लास में उस समय अंदर आया जब यहां पर एक प्रोफेसर स्टूडेंट्स को पढ़ा रहे थे। लेक्चर के बीच में क्लास रूम के अंदर घुसे मवेशी को देखकर सभी लोग परेशान हो गए। मवेशी के क्लास रूम में घुसने के बाद कई सारे स्टूडेंट्स ने अपनी सीट भी छोड़ दी और कुछ स्टूडेंट्स ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया। यह वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि बाद में मवेशी को बाहर कर दिया गया था।
देखें विडियो…
अब इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर खूब मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। वहीं छात्रों ने आरोप लगाया है कि आवारा मवेशियों के हमला करने के बाद भी यहां पर कॉलेज प्रशासन ने किसी तरह को कोई इंतजाम नहीं किया है। स्टूडेंट्स का कहना है कि पहले भी आवारा पशुओं की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है।
Advertisement