माकपा ने किरण बेदी को उपराज्यपाल पद से हटाने की मांग की
माकपा ने बाबरी मस्जिद विध्वंस का नाट्य रूपांतरण करने वाले एक कार्यक्रम का हिस्सा बनने को लेकर पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी को उनके पद से हटाने की मंगलवार को मांग की।
08:32 PM Dec 17, 2019 IST | Shera Rajput
माकपा ने बाबरी मस्जिद विध्वंस का नाट्य रूपांतरण करने वाले एक कार्यक्रम का हिस्सा बनने को लेकर पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी को उनके पद से हटाने की मंगलवार को मांग की।
Advertisement
माकपा पोलितब्यूरो की सदस्य वृंदा करात ने कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय के अयोध्या पर फैसले के बाद किरण बेदी के लिए आरएसएस द्वारा चलाए जा रहे एक स्कूल में ऐसे कार्यक्रम में शामिल होना अनुचित है। उच्चतम न्यायालय ने कहा था कि बाबरी विध्वंस गैरकानूनी कृत्य था। ’’
करात ने कहा, ‘‘उनके पास राज्यपाल के पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है और उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए।’’
गौरतलब है कि बेदी और केंद्रीय मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा समेत कई गणमान्य लोग रविवार को हुए इस कार्यक्रम में मौजूद थे।
Advertisement