टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

सीपीएसई ईटीएफ : सरकार की 3,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

सीपीएसई-ईटीएफ योजना के तहत युनिट निर्गम की पांचवीं और वित्त वर्ष की दूसरी किस्त होगी और इसमें सरकार ने कम-से-कम 3,500 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है।

12:37 PM Mar 18, 2019 IST | Desk Team

सीपीएसई-ईटीएफ योजना के तहत युनिट निर्गम की पांचवीं और वित्त वर्ष की दूसरी किस्त होगी और इसमें सरकार ने कम-से-कम 3,500 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है।

नई दिल्ली : चुनिंदा केंद्रीय लोक उपक्रमों (सीपीएसई) के शेयरों पर आधारित एक्सचेंज ट्रेडेड फंड की यूनिटों का अगला निर्गम 19 मार्च को खुलेगा। यह सीपीएसई-ईटीएफ योजना के तहत युनिट निर्गम की पांचवीं और इस वित्त वर्ष की दूसरी किस्त होगी और इसमें सरकार ने कम-से-कम 3,500 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। इस निर्गम में फंड की युनिटों के लिए 22 तक आवेदन किए जा सकेंगे। सरकार ने 31 मार्च को समाप्त हो रहे चालू वित्त वर्ष में 80,000 करोड़ रुपये के विनिवेश का लक्ष्य रखा है।

Advertisement

इस निर्गम से उसे पाने के माद मिलेगी। सीपीएसई-ईटीएफ की यूनिटें शेयरबाजारों में सचीबद्ध होती हैं। सीपीएसई ईटीएफ का प्रबंधन कर रही रिलायंस म्यूचुअल फंड के अनुसार ईटीएफ की पांचवीं किस्त एंकर निवेशकों के लिये अभिदान को लेकर 19 मार्च को खुलेगा। वहीं खुदरा निवेशकों समेत अन्य निवेशक 20 से 22 मार्च तक बोली लगा सकते हैं।

सीपीएसई ईटीएफ के नवंबर 2018 के निर्गम में 17,000 करोड़ रुपये जुटाये गए थे। सरकार ने अबतक सीपीएसई ईटीएफ से 28,500 करोड़ रुपये जुटाये हैं। मार्च 2014 में पहली पेशकश में 3,000 करोड़ रुपये जुटे थे। रिलायंस म्यूचुअल फंड के प्रमुख (ईटीएफ) विशाल जैन ने कहा कि सीपीएसई ईटीएफ की यूनिटें काफी आकर्षक मूल्य पर चल रही हैं।

28 फरवरी को इससे संबंधित सूचकांक पर लाभांश प्रतिफल 5.52 प्रतिशत रहा जबकि निफ्टी 50 में निवेश पर यह प्रतिफल 1.25 प्रतिशत था…इसके अलावा सरकार सीपीएसई-ईटीएफ में निवेशकों को 4 प्रतिशत की छूट भी दे रही है। ईटीएफ में 11 केंद्रीय उपक्रमों…ओएनजीसी, एनटीपीसी, कोल इंडिया, आईओसी, रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कारपोरेशन, पावर फाइनेंस कारपोरेशन, भारत इलेक्ट्रानिक्स, आयल इंडिया, एनबीसीसी इंडिया, एनएलसी इंडिया तथा एसजेवीएन…के शेयर शामिल हैं।

सरकार 3,500 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के आवेदन मिलने पर निर्गम का आकार बढ़ा भी सकती है। सरकार ने चालू वित्त वर्ष में 28 फरवरी तक विनिवेश के जरिये 56,473.32 करोड़ रुपये जुटाये हैं जबकि लक्ष्य 80,000 करोड़ रुपये का है।

Advertisement
Next Article