केरल में खौंफनाक मामला! सनकी आशिक ने महिला को चाकू मारकर मौत के घाट उतारा, जानें पूरा मामला
केरल की राजधानी की व्यस्त सड़क पर 46 साल के सिरफिरे आशिक ने अपनी महिला दोस्त की हत्या कर दी। महिला की उम्र 50 साल थी और दोनों में 12 साल से दोस्ती थी।
03:55 PM Dec 15, 2022 IST | Desk Team
केरल में गुरूवार को एक मामला सामने आया । जिसमें एक सनकी आशिक ने अपनी की महिला दोस्त को कथित तौर से हत्या कर डाली। आपकों बता दें कि महिला की उम्र पचास साल थी और आरोपी लड़के और इन दोनों के बीच तकरीबन बारह साल से दोस्ती थी।
Advertisement
महिला को चाकू मारकर की सांसे बंद, आरोपी फरार
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना तिरुवनंतपुरम के पेरूरकडा में मुख्य सड़क पर उस समय हुई जब महिला सिंधु टहल रही थी और राजेश ने उस पर चाकू से तीन बार वार किया। सिंधु को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक राजेश को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है, उसने अपराध कबूल कर लिया और कहा कि दोनों पिछले 12 सालों से रिश्ते में थे लेकिन बाद में वह उससे दूर हो गई थी। आरोपी राजधानी के उपनगरीय इलाके में जूस की दुकान चलाता है। पुलिस जांच शुरू कर दी गई है।
Advertisement