TOP 5 SUV में CRETA कार का दबदबा, Scorpio, Nexon और Brezza को छोड़ा पीछे
भारतीय ऑटो सेक्टर में कार कंपनियों ने कई शानदार गाड़िया उतार रखी है। इन सभी कारों में दमदार लुक के साथ ही कई एडवांस फीचर दिए गए है। अब जून 2025 में कारों की बिक्री की सूची जारी हो गई है। इस सूची के अनुसार टॉप 10 कारों में से एक CRETA ने एक बार फिर पहला स्थान हासिल किया है। CRETA टॉप 10 SUV की लिस्ट में सबसे पहले स्थान पर है लेकिन पहले के मुकाबले इस दमदार कार की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। जानतें है जून महिने की टॉप 10 कार जिन्हें भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।
CRETA कार ने हासिल किया पहला स्थान
CRETA कार ने अपने बोल्ड लुक और शानदार फीचर के दम पर पहला स्थान हासिल किया है। बता दें कि जून के महीने में CRETA की लगभग 15,786 हजार से अधिक कार सेल हुई है। लेकिन यह आकंड़ा पिछले वर्ष के जून महीने की तुलना में कम है। वर्ष 2024 के जून महीने में CRETA की 16,293 यूनिट सेल हुई थी।
MARUTI BREZZA का दूसरा स्थान
दूसरे स्थान पर MARUTI की BREZZA कार ने अपना परचम कायम रखा है। बता दें कि यह कार भी दिखने में काफी शानदार और कई एडवांस फीचर से लैस है। जून महीने में BREZZA की 14,507 यूनिट सेल हुई है और यह सेल में बढोतरी को दर्शाता है।
Mahindra Scorpio N का तीसरा स्थान
भारतीय बाजार में दमदार SUV Mahindra Scorpio N ने अपनी अलग पहचान बना रखी है। रोड में दमदार दिखने और बोल्ड लुक के दम पर इस कार की 12,740 यूनिट सेल हुई है।
Tata Nexon का चौथा स्थान
TATA की सेफ्टी में सबसे न.1 कार Nexon ने चौथा स्थान हासिल किया है। दमदार बॉडी और नए फीचर के साथ लैस Nexon कार की जून महीने में 11,602 यूनिट सेल हुई है। लेकिन Nexon कार की बिक्री में 4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।
TATA Punch की बिक्री में गिरावट
TATA की सबसे दमदार कार Punch की बिक्री में 43 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। बता दें कि इस कार की लगभग 10.446 हजार यूनिट सेल हुई है।
ALSO READ: नए अवतार में लॉन्च होगी TATA PUNCH, एडवांस फीचर होंगे शामिल