Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Crew Review: कृति सेनन-करीना कपूर और तब्बू की ये फिल्म एंटरटेनमेंट से हैं भरपूर

10:21 AM Mar 29, 2024 IST | Priya Mishra

कृति सेनन,करीना कपूर और तब्बू की फिल्म 'क्रू' थिएटर में आज रिलीज हो चुकी है इस फिल्म में तीन सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्रियां, तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सनोन मुख्य भूमिकाओं में हैं। आपको बताते दें उनकी एक्टिंग कैसी है और फिल्म की कहानी क्या हैं

Advertisement

क्या है फिल्म की कहानी

क्रू फिल्म कहानी की शुरुआत मजेदार ढंग से होती है, तीन केबिन क्रू सदस्य गीता सेठी (तब्बू), जैस्मीन कोहली (करीना) और दिव्या राणा (कृति) हैं कई महीनों से तीनो को वेतन नहीं मिला है और वे दैनिक वेतन से काम चला रहे हैं ये तीनों विजय वालिया की कोहिनूर एयरलाइंस में काम करती हैं इन तीनों को एयरलाइंस के 4000 कर्मचारियों समेत 6 महीने से वेतन नहीं दिया गया है। परिवार और प्रॉपर्टी के डिस्प्यूट के बाद गीता अपने पति अरुण के साथ आर्थिक मुश्किलों से जूझती हुई एक मिडल क्लास जिंदगी बिता रही है, जबकि उसकी ख्वाहिश अपना रेस्टॉरेंट खोलने की है। अब आगे की कहनी आपको देख के पता चलेगा।

'क्रू' का रिव्यू

ये फिल्म मजेदार है,फिल्म की सबसे बड़ी खासियत है कि फिल्म में तीन बड़ी हीरोइनें साथ दिखती हैं जो कम होता है और एक नए अंदाज में दिखती हैं फिल्म की कहानी में ट्विस्ट की बात करे तो ट्विस्ट तब आता है,जब एक दिन उनके एक सीनियर राजवंशी की मौत फ्लाइट में ही हो जाती है और ऑन ड्यूटी इन तीनों को उसकी लाश पर सोने के बिस्कुट मिलते हैं, जिन्हें देखकर वे ललचा जाती हैं, मगर उस वक्त उनका ईमान उन्हें वे बिस्कुट चुराने से रोक लेता है। आगे चल कर उन्हें जब पता चलता है कि उनकी एयरलाइंस दिवालिया हो गई है और विजय वालिया विदेश भाग गया है, तब वे अपने सपनों को पूरा करने के लिए सोने की स्मगलिंग में शामिल अपने एचआर मित्तल के साथ मिलकर पैसा बनाने के लिए तैयार हो जाती हैं। वे इस बात से अंजान हैं कि दिव्या राणा का पुराना परिचित और कस्टम ऑफिसर जयवीर और उसकी टीम इन तीनों पर नजर रखे हुए है

कैसी हैं एक्टिंग

तब्बू कमाल की एक्ट्रेस हैं लेकिन पिछले फिल्म भोला में एक्ट्रेस पुलिस के करैक्टर में दिखी थी। यहां उन्हें एयर होस्टेस बने देखकर अच्छा लगता है, वो अपने बेबाक अंदाज में ये किरदार निभाती हैं और छा जाती हैं, कृति सेनन का काम भी अच्छा है, वही करीना कपूर को देखकर लगा जैसे वो 10 साल पीछे चली गई हों, वो बहुत खूबसूरत लग रही हैं और उनकी एक्टिंग भी कमाल की है। करीना के फैंस तो बस उन्हें देखने के लिए ही ये फिल्म देख सकते हैं दिलजीत दोसांझ जब जब स्क्रीन पर आते हैं,मचा देते है, उनका रोल छोटा है लेकिन वो असर छोड़ते हैं। बता दें फिल्म में कपिल शर्मा का रोल काफी छोटा है, लोगों का कहना हैं उनका रोल और बड़ा होना चाहिए था लेकिन कपिल का होना कहीं ना कहीं फिल्म के स्केल को बड़ा करता है

म्यूजिक की बात करे तो

दिलजीत दोसांझ, बादशाह और आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने फिल्म का म्यूजिक दिया है लेकिन इसमें कुछ नया नहीं है, वही चोली के पीछे और सोना कितना सोना है का रीमिक्स, कुछ नया होता तो ये फिल्म ग़दर मचाती।

Advertisement
Next Article