Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

क्रिकेट दिग्गजों का महासंग्राम: इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप में दिखेंगे रैना, धवन, दिलशान

महाद्वीपों की टीमें भिड़ेंगी, रैना-धवन होंगे आकर्षण का केंद्र

06:15 AM May 12, 2025 IST | IANS

महाद्वीपों की टीमें भिड़ेंगी, रैना-धवन होंगे आकर्षण का केंद्र

इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप में सुरेश रैना, शिखर धवन और तिलकरत्ने दिलशान जैसे क्रिकेट दिग्गज खेलेंगे। यह टूर्नामेंट 27 मई से ग्रेटर नोएडा में शुरू होगा और 5 जून को फाइनल होगा। छह महाद्वीपों की टीमें इस वैश्विक क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेंगी।

भारतीय टीम “इंडियन वॉरियर्स” की ओर से पूर्व भारतीय गेंदबाज प्रवीण कुमार और मनप्रीत गोनी खेलेंगे। दोनों ही खिलाड़ी पेसर हैं। इसके अलावा पांच और टीमें होंगी, जिसमें अफ्रीकन लॉयंस, ट्रांस टाइटन्स (ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम), यूरो ग्लैडिएटर्स, अमेरिकन स्ट्राइकर्स और एशियन एवेंजर्स शामिल हैं। टूर्नामेंट के नाम के अनुरूप ये छह टीमें छह अलग-अलग महाद्वीपों का प्रतिनिधित्व करेंगी।

आईएलसी के निदेशक गौरव कमल ने कहा, “ये महान खिलाड़ी वर्षों से हमें रोमांचित करते आए हैं, और अब फिर से मैदान पर जलवा दिखाने लौट रहे हैं। यह टूर्नामेंट उनके योगदान को सम्मान देने और क्रिकेट के जश्न का माध्यम है, जो पूरी दुनिया को जोड़ता है। इस प्रतियोगिता में छह महाद्वीपों का प्रतिनिधित्व करती टीमें आपस में खेलेंगी जो इसको वास्तव में वैश्विक क्रिकेट प्रतियोगिता के तौर पर स्थापित करती हैं।”

आईएलसी के एक और निदेशक मनीष भट्ट ने कहा, “हम बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जब शिखर धवन की आकर्षक बल्लेबाजी और सुरेश रैना के तेज तर्रार शॉट्स एक साथ मैदान में दिखाई देंगे। उनकी जोड़ी हर मैच को रोमांचक बनाएगी और नई पीढ़ी को प्रेरणा देगी।”

इस प्रतियोगिता में 6 महाद्वीपों की 6 टीमें, और कुल 18 मुकाबले होंगे। इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप क्रिकेट के रोमांच को एक नए स्तर तक ले जाने का वादा करती है।

–आईएएनएस

Advertisement
Advertisement
Next Article