इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान जानिए किसे मिला मौका ?
11:26 AM Jul 01, 2022 IST
Advertisement
गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैच की सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान किया गया। इंडिया को 1 जुलाई से बर्मिंघम में एकमात्र बचा हुआ टेस्ट मैच खेलना है। उसके बाद 7 जुलाई से तीन टी20 मैच की सीरीज खेलनी है और फिर 12 जुलाई से वनडे सीरीज।
भारत का बचा हुआ टेस्ट मैच एक से पांच जुलाई तक खेला जाएगा जिसके ठीक एक दिन पहला टी20 मैच खेलना है। दोनों मैचों में कम गैप होने की वजह से कुछ खिलाड़ियों को पहले टी20 मैच से आराम दिया गया है। जिसमे विराट कोहली,जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा और ऋषब पंत शामिल है। ये खिलाडी दूसरे टी20 मैच से टीम के साथ जुड़ेंगे।
टीम का कप्तान रोहित शर्मा को ही बनाया गया है। कोरोना के कारण टेस्ट मैच से बहार हो चुके रोहित शर्मा,टी20 सीरीज से पहले पूरी तरह फिट होने की उम्मीद है और दोनों सीरीज में कप्तानी करते हुए दिखेंगे। युवा खिलाड़ियों में उमरान मलिक को तीनो टी20 मैचों के लिए टीम रखा गया है वहीं राहुल त्रिपाठी, अर्शदीप सिंह, वेंकटेशस अय्यर को केवल पहले टी20 में मौका दिया गया। वहीं वनडे टीम में शिखर धवन भी देखने को मिलेंगे।
पहले मैच के लिए टी20 टीम –
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकटेशस अय्यर युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।
दूसरे और तीसरे टी20 के लिए टीम –
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल और उमरान मलिक।
वनडे सीरीज के लिए टीम –
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शिखर धवन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.
Advertisement