भारत- इंग्लैंड के बीच होने वाला आखिरी मैच है कई माइनों में कास, 15 साल बाद फिर से सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी भारतीय टीम
03:50 PM Jul 01, 2022 IST
Advertisement
ताजा अपडेट के अनुसार इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं. ऐसे में मैं आपको बता दूं कि पिच कैसी होगी और मौसम का हाल क्या रहेगा.
आपको बता दें कि एजबेस्टन की पिच बल्लेबाजों को ज्यादा सपोर्ट करती हैं और इसके साथ-साथ गेंदबाज बॉल को स्विंग भी करा सकेंगे. पिच से बांउन्स भी गेंदबाजों को मिलेगी.
तो ओवर-ऑल पिच काफी अच्छी है, गेंदबाज के साथ-साथ बल्लेबाज दोनों को पिच से मदद मिलने वाली है.
वहीं मौसम की बात कर लें तो पहले यानि आज के दिन का अधिकतम तापमान लगभग 19 डिग्री सेलसियस के करीब रहने वाला है, और बारिश होने की संभावना 55% है. वहीं दूसरे दिन बारिश की संभावना काफी ज्यादा हैं. 80 फिसदी चांसेज है कि दूसरे दिन बारिश होगी.
इस मैच में एक रोचक तथ्य यह भी है कि इंग्लैंड के खिलाड़ी ओली पोप जब भी शार्ट लेग पर फिल्डिंग करेंगे तब वह हैलमेट पर कैमरा लगाकर फिल्डिंग करेंगे. यह देखने को हमें पहली बार मिलेगा, जब कोई क्रिकेटर अपने हैलमेट पर कैमरा लगाकर फिल्डिंग करेगा.
इंग्लैंड में जिस चैनल ने भारत-इंग्लैंड के बीच के मैच को प्रसारण कराने का जिम्मा लिया है, उसी का यह एक नया प्रयोग है. आपको बता दें कि इस चैनल का नाम स्काइस्पोर्टस है. आईसीसी और इसीबी यानि कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इसकी इजाजत भी दे दी हैं.
स्काईस्पोर्टस ने इसका प्रयोग इसलिए करना ताहा है क्योंकि वो इसके जरिए दर्शकों को दिखाना चाहता है कि शार्ट लेग पर फिल्डिंग करना कितना मुश्किल होता है और कितने कम समय में बॉल फिल्डर तक पहुंचती है.
वहीं भारत के पास 15 साल बाद एक बार फिर से इंग्लैंड में सीरीज जीतने का मौका है. पहले से ही भारत 2-1 से लीड कर रहा है. ऐसे में भारत अगर आखिरी टेस्ट मैच को जीत लेता है या ड्रा करा देता है तो भारत इस सीरीज को अपने नाम कर लेगा. इससे पहले 2007 में भारत ने राहुल द्रविड़ के कप्तानी में यहां सीरीज जीती थी.
Advertisement