India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में ये होगी इंग्लैंड की प्लेइंग-11, दिग्गज गेंदबाज़ करेगा वापसी

01:21 PM Jul 01, 2022 IST
Advertisement
भारत के खिलाफ आज से पांचवा टेस्ट मैच शुरू है और इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 मैच से पहले ही एलान कर दी है। जिसमे बेन स्टोक्स भारत के खिलाफ पहली बार कप्तानी करते हुए दिखेंगे। 
बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड टीम न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 3-0 से जीत कर फॉर्म में है और उसके लगभग सभी खिलाडी अच्छा खेल रेह है। उसी को देखते हुए प्लेइंग 11 में  ज्यादा बदलवा नहीं किया गया है। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चोट के कारन अंतिम टेस्ट मैच में नही खेल पाए इंग्लैंड के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन  की टीम में वापसी हुई है और वह अपनी गेंदबाज़ी से भारतीय बल्लेबाज़ों को परेशान करने के लिए बिलकुल फिट है। एंडरसन के वापस आ जाने से इंग्लैंड का गेंदबाज़ी क्रम ओर मजबूत होगया है।  
 इस मैच में इंग्लैंड के लिए ओपनिंग करते हुए दिखेंगे एलेक्स लीस और जैक क्राउली, उसके बाद तीन नंबर पर ओली पोप होंगे। मिडिल आर्डर में जो रुट, जॉनी बेयरस्टो, कप्तान बेन स्टोक्स और सैम बिल्लिंग्स होंगे।  वहीँ अगर गेंदबाज़ो की बात करे तो तीन तेज़ गेंदबाज़ और एक स्पिन गेंद बाज़ के साथ इंग्लैंड टीम उतरेगी। तेज़ गेंदबाज़ो में जेम्स एंडरसन के साथ बेन स्टोक्स,स्टुअर्ड ब्रॉड और मैथ्यू पोट्स होंगे,वहीँ स्पिन गेंदबाज़ी जैक लीच और जो रुट संभालेंगे। न्यूज़ीलैंड क खिलाफ आखिरी मैच में खेले तेज़ गेंदबाज़  जैमी ओवर्टन और विकेट कीपर बेन फोकस प्लेइंग 11 में जगह नहीं बना पाए है। बेन फोकस की जगह सैम बिल्लिंग्स को प्लेइंग में शामिल किया गया है।
प्लेइंग 11 – 
एलेक्स लीस, जैक क्राउली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), मैथ्यू पोट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच और  जेम्स एंडरसन
अब देखना होगा की भारत अपनी क्या प्लेइंग 11 उतरता है इस मैच में। कप्तान रोहित शर्मा के न होने पर इस मैच में जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते हुए दिखेंगे।ऐसे में उन पर सबकी निगाहे होंगी की वो कैसे टीम को चलाते है। 
Advertisement
Next Article