India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

IPL 2024: शुभमन गिल की हुई फॉर्म में वापसी, आलोचकों को दिया करारा जवाब

10:34 AM May 11, 2024 IST
Advertisement

IPL 2024: पिछले साल जिस खिलाड़ी ने आईपीएल में सबसे ज्यादा रन ठोक कर अपने नाम का डंका पीट दिया था। वह खिलाड़ी इस साल काफी संघर्ष करता नज़र आया। हालत ऐसे आये कि जिस खिलाड़ी की तुलना विराट कोहली से हो रही थी कि यह खिलाड़ी आगे चलकर विराट कोहली की तरह नाम बनाएगा। उस खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह तक नहीं मिली। अब आप सोच रहे होंगे कि हम किस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं तो हम बात कर रहे हैं शुभमन गिल की। पिछले कुछ समय से गिल के प्रदर्शन की चारों तरफ कड़ी आलोचना हो रही थी, वर्ल्ड कप टीम से ड्रॉप होने के बावजूद क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट्स इस फैसले को सही बता रहे थे। लोगों का मानना है कि गिल निरंतर अच्छा नहीं खेल पा रहे हैं। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गिल अपने पुराने फॉर्म में वापस लौटे और धमाकेदार शतक ठोक दिया। उन्होंने अपनी पारी में 104 रन बनाए और 55 गेंदों में 9 चौके और 6 छक्के लगाए। उनकी इस पारी में उनका साथ दिया युवा साईं सुदर्शन ने, जिन्होंने 103 रन बनाए।

HIGHLIGHTS

 

शुभमन और साईं सुदर्शन की बेहतरीन बल्लेबाज़ी

इन दोनों की शानदार पारी की बदौलत गुजरात टाईटंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ IPL मैच में शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 35 रन की जीत दर्ज की। मैच के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि उनकी कोशिश हर ओवर में अधिक से अधिक रन जुटाने की थी. शुभमन गिल (104 रन) और साई सुदर्शन (103 रन) की शतकीय पारियों और दोनों के बीच शुरुआती विकेट के लिए 210 रन की दमदार साझेदारी से गुजरात ने तीन विकेट पर 231 रन बनाने के बाद CSK की पारी को आठ विकेट पर 196 रन पर रोककर शानदार जीत दर्ज की.मैच के बाद 'मैन ऑफ द मैच' शुभमन गिल ने कहा, ‘हमारे मन में कोई लक्ष्य नहीं था, हम हर ओवर और मौके का पूरा फायदा उठाने की कोशिश कर रहे थे. हम किसी लक्ष्य के बारे में नहीं सोच रहे थे. हमने अपने सामने आए हर ओवर और अवसर का अधिकतम लाभ उठाया.’ शुभमन गिल ने साई सुदर्शन के साथ शानदार साझेदारी के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘हमारे बीच अच्छी समझ है, हम एक-दूसरे को अच्छी तरह समझते हैं. निश्चित रूप से यह पहले विकेट के लिए हमारी सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है.’

गुजरात टाइटन्स ने चेन्नई के खिलाफ शानदार जीत की हासिल

मोहित शर्मा ने डेरिल मिचेल, मोईन अली और शिवम दुबे जैसे खतरनाक बल्लेबाजों को आउट कर लक्ष्य का बचाव करने में गुजरात की मदद की. शुभमन गिल ने कहा, ‘मोहित भाई ने पिछले कुछ वर्षों में हमारे लिए यह काम लगातार करते रहे हैं, उन्होंने आज भी शानदार तरीके से गेंदबाजी की.’ शुभमन गिल ने कहा कि उनकी टीम ने आखिर में 15-20 रन कम बनाए.
शुभमन गिल ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो एक समय हम 250 रन की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन हम थोड़े दूर रह गए. आखिरी दो-तीन ओवरों में उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की. मुझे लगा कि मैच के लिहाज से नहीं बल्कि नेट रन रेट के लिहाज से हम 10-15 रन पीछे रह गए.’
आपको बता दें कि टीम इंडिया 26 मई तक कोई भी बदलाव कर सकती है। भले ही गिल का नाम वर्ल्ड कप की 15 मेन टीम स्क्वाड में नहीं है लेकिन उनका नाम रिज़र्व ल्खिलादियों में शामिल है। ऐसे में गिल का फॉर्म में वापस आना टीम इंडिया के लिए बहुत अच्छी खबर है, क्योंकि सभी गिल की काबिलियत को बहुत अच्छे से जानते हैं उनके नाम तीनों फॉर्मेट से शतक है और वह टीम इंडिया के भविष्य देखे जा रहे हैं।

Advertisement
Next Article