India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

DINESH KARTIK के बाद इस खिलाड़ी का रिटायरमेंट को लेकर बड़ा ऐलान

09:21 AM May 24, 2024 IST
Advertisement

DINESH KARTIK के बाद टीम इंडिया के एक और खिलाडी की रिटायरमेंट की खबरें सामने आ रही है, बता दे यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि शिखर धवन है, टीम इंडिया के गब्बर कहे जाने वाले धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन के लिए आईपीएल 2024 सीजन कुछ ख़ास अच्छा नहीं रहा। पंजाब किंग्स के लिए कप्तानी करते हुए शिखर धवन इस सीजन में मात्र पांच मैच ही खेल सके जिसमें फील्डिंग के दौरान उनके कंधे में चोट आने से फिर वह वापसी नहीं कर सके। इसी दौरान दिनेश कार्तिक के संन्यास के बाद, शिखर धवन ने भी अपने रिटायरमेंट को लेकर फैंस को एक बड़ा संकेत दे दिया है।

HIGHLIGHTS

रिटायरमेंट को लेकर क्या बोले Shikhar Dhawan

शिखर धवन अब तक भारत के लिए 167 वनडे मैच खेले चुके है। 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले शिखर धवन ने एक इंटरव्यू के दौरान बातचीत करते हुए कहा, मैं इस समय एक ऐसे बदलाव से गुजर रहा हूं, जहां से मेरे क्रिकेट पर विश्राम लग सकता है, मेरे ख्याल से आप सिर्फ एक निश्चित उम्र तक ही खेल सकते हैं, ये शायद मेरे लिए एक साल या फिर दो साल तक हो सकता है। और मेरी चोट अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है और मैं रिकवरी कर रहा हूं। शिखर ने कहा है कि दुर्भाग्यवश इस आईपीएल सीजन मैं इंजर्ड हो गया, जिसकी वजह से चार-पाँच मैच के सिवा मैं पूरा सीजन नहीं खेल पाया। 'अपनी चोट से रिकवरी करने के लिए अभी मुझे समय लगेगा मैं अभी पूरी तरह से रिकवर नहीं हुआ हूँ'.

शिखर धवन का आईपीएल करियर

शिखर धवन के आईपीएल करियर की बात करें तो वह इस आईपीएल लीग में सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. इतना ही नहीं लगातार दो मैचों में दो बार शतक जमाने का रिकॉर्ड भी शिखर धवन के नाम है, धवन अभी तक आईपीएल में 222 मैच खेल चुके हैं और उनके नाम 6769 रन दर्ज हैं. हालांकि आईपीएल 2024 सीजन में धवन सिर्फ पांच मैच ही खेल सके और उनके बल्ले से मात्र 152 रन आए. इसके बाद फील्डिंग के दौरान उनके कंधे में चोट आ गई जिसकी वजह से वे आईपीएल के बाकी सीजन का कोई भी मैच नहीं खेल सके और उनकी जगह सैम करन ने पंजाब किंग्स की कप्तानी संभाली। पंजाब की टीम 14 मैचों में इस सीजन सिर्फ 5 मैच ही जीत सकी और उसे कुल 9 में हार का सामना करना पड़ा।

शिखर धवन का टीम इंडिया में योगदान

Shikhar Dhawan टीम इंडिया के लिए अब तक 34 टेस्ट मैचों में 2315 रन बना चुके है, 167 वनडे मैचों में 6793 रन और 68 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके नाम 1759 रन दर्ज हैं, शिखर धवन ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के साथ काफी समय तक ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली और इन दोनों की ओपनिंग जोड़ी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। धवन ने भारत के लिए पिछला मैच 2022 में बांग्लादेश दौरे पर खेला था।

 

 

Advertisement
Next Article