For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

मैदान पर फिर दिखा तेंदुलकर का जादू, मैच में हासिल किए 9 विकेट

08:52 AM Sep 17, 2024 IST
मैदान पर फिर दिखा तेंदुलकर का जादू  मैच में हासिल किए 9 विकेट

Arjun Tendulkar Took 9 Wickets in KSCA Invitational Tournament : क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने हालिया तौर पर शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। अर्जुन तेंदुलकर घरेलू स्तर पर गोवा टीम से खेलते हुए नजर आते हैं।

HIGHLIGHTS

  • अर्जुन तेंदुलकर घरेलू स्तर पर गोवा टीम से खेलते हुए नजर आते हैं।
  • अर्जुन तेंदुलकर ने हालिया तौर पर शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा
  • अर्जुन तेंदुलकर आगामी घरेलू क्रिकेट सीजन को लेकर पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं  

अर्जुन तेंदुलकर आगामी घरेलू क्रिकेट सीजन को लेकर पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं। इस दौरान केएससीए इनवीटेशनल टूर्नामेंट में अर्जुन तेंदुलकर द्वारा हासिल किए गए 9 विकेट की बदौलत गोवा ने मेजबान कर्नाटक (केएससीए इलेवन) को 189 रनों से करारी शिकस्त दी है। बता दें कि, केएससीए इलेवन में आमतौर पर अंडर-19 और अंडर-23 खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है। इस दौरान गोवा और केएससीए-इलेवन के बीच खेले गए मुकाबले में अर्जुन तेंदुलकर ने दोनों पारियों में गेंदबाजी करते हुए कुल 26.3 ओवर में 87 रन देकर 9 विकेट हासिल किए हैं। अपने इस प्रदर्शन की बदौलत अर्जुन ने आगामी फर्स्ट क्लास सीजन के लिए अपनी तैयारियों का नमूना पेश किया है। ऐसे में पहली पारी के दौरान अर्जुन तेंदुलकर ने 13 ओवर में 41 रन देकर 5 विकेट दर्ज किए थे। अर्जुन की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे केएसीए की टीम पहली पारी में महज 103 रनों पर ही ऑल आउट हो गई थी। वहीं, दूसरी पारी में अर्जुन ने 13.3 ओवर में 46 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे। अर्जुन के इस प्रदर्शन की बदौलत ही गोवा ने मुकाबले में जीत हासिल की। अर्जुन तेंदुलकर अभी तक 13 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 21 विकेट हासिल कर चुके हैं। वहीं बीते आईपीएल में उन्हें मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते देखा गया था।

अर्जुन के प्रदर्शन के बाद दोबारा वायरल हुआ योगराज सिंह का बयान

अर्जुन तेंदुलकर के इस शानदार प्रदर्शन के बाद अब युवराज सिंह के पिता व अर्जुन तेंदुलकर के कोच रहे योगराज सिंह का एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है। योगराज सिंह से एक इंटरव्यू के दौरान अर्जुन तेंदुलकर की क्षमताओं को लेकर एक सवाल पूछा गया था। इस सवाल के जवाब में योगराज सिंह ने कहा था, क्या आपने कभी कोयले की खदान में हीरा देखा है? वो कोयला ही है.....लेकिन किसी तरासगीर के हाथ में डालो तो वह कोहिनूर बन सकता है। अगर वह किसी ऐसे शख्स के हाथ में लग जाए जो उसकी कीमत नहीं जानता है, तो वह उसे बर्बाद कर देगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Author Image

Ravi Kumar

View all posts

I have a vision to prepare myself as well as others in such a way that our tomorrow becomes wonderful.

Advertisement
×