For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

रोहित शर्मा की तूफानी पारी से उड़ा बाबर आज़म का ताज, यह बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम

09:09 AM Jun 25, 2024 IST
रोहित शर्मा की तूफानी पारी से उड़ा बाबर आज़म का ताज  यह बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम

ऑस्ट्रेलियाई टीम को 24 रनों से हराकर टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। भारतीय टीम ने कुल पांचवीं बार सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भारतीय टीम के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने धमाकेदार खेल दिखाया। मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने ऐसी विस्फोटक पारी खेली, जिससे सभी लोग बेहद खुश नज़र आये। उन्होंने सिर्फ 41 गेंदों में ही 92 रन बनाए। शानदार प्रदर्शन के लिए रोहित को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी मिला।

HIGHLIGHTS

  • ऑस्ट्रेलियाई टीम को 24 रनों से हराकर टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है
  • भारतीय टीम ने कुल पांचवीं बार सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है
  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भारतीय टीम के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने धमाकेदार खेल दिखाया

बाबर आज़म का रिकॉर्ड किया ध्वस्त

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 92 रनों की पारी खेलते ही रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है। रोहित ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 4165 रन बनाए हैं, जबकि बाबर ने 4145 टी20 इंटरनेशनल रन बनाए हैं। इसी के साथ रोहित ने बाबर आज़म का यह रिकॉर्ड भी तोड़ दिया और T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने का ताज अपने नाम कर लिया है। 4103 T20I रनों के साथ तीसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं।

रोहित शर्मा की बेहतरीन पारी

रोहित शर्मा की इस मैच में विस्फोटक शुरुआत देखने को मिली। उन्होंने आक्रामक अंदाज में शॉट लगाए। रोहित इस पारी के दौरान 5 छक्के पूरे करते ही इतिहास रच दिया। उन्होंने टी20I क्रिकेट में 200 छक्के पूरे कर लिए हैं। बता दें, वह टी20 इंटरनेशनल में 200 छक्के पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले कोई भी बैटर ऐसा नहीं कर पाया है। T20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज, 200 छक्के - रोहित शर्मा, 173 छक्के - मार्टिन गुप्टिल, 137 छक्के - जोस बटलर , 132 छक्के - निकोलस पूरन, 130 छक्के - ग्लेन मैक्सवेलसबसे ज्यादा बॉउंड्री लगाने का भी रिकॉर्ड किया अपने नाम, रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। उन्होंने डेविड वॉर्नर को इस रेस में पछाड़ा है। डेविड वॉर्नर के नाम टी20 वर्ल्ड कप में 142 बाउंड्री दर्ज हैं। लेकिन रोहित शर्मा अब उनसे आगे निकल गए हैं। ICC T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले प्लेयर्स , 144+ बाउंड्री- रोहित शर्मा, 142 बाउंड्री - डेविड वॉर्नर, 141 बाउंड्री - क्रिस गेल, 137 बाउंड्री -विराट कोहली

सबसे तेज़ अर्धशतक में युवराज सिंह को भी छोड़ा पीछे

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में सिर्फ 19 गेंदों में ही अर्धशतक लगाया। अर्धशतक पूरा होने के बाद भी उन्होंने दमदार बल्लेबाजी जारी रखी। लेकिन मैच में वह अपने शतक से 8 रनों से चूक गए। उन्होंने 41 गेंदों में 92 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 8 छक्के लगाए। इसी के साथ वह टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने युवराज सिंह का 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। युवराज ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ एक पारी में 7 छक्के लगाए थे। रोहित शर्मा भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। वह सिर्फ सुरेश रैना से पीछे हैं। रैना ने टी20 वर्ल्ड कप 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 101 रन बनाए। तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2016 में 89 रनों की पारी खेली थी।

Advertisement
Author Image

Pragya Bajpai

View all posts

Advertisement
×