For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बाबर के लगातार 5 चौके के बाद भी नहीं जीती बाबर की टीम

04:33 PM Sep 16, 2024 IST
बाबर के लगातार 5 चौके के बाद भी नहीं जीती बाबर की टीम
Babar's team did not win even after 5 consecutive fours : पाकिस्तान के महान बल्लेबाज बाबर आजम ने फॉर्म में लौटने का इंडीकेशन दे दिया है पाकिस्तान के एक होम टूर्नामेंट चैंपियंस कप में लगातार पांच चौके जड़ दिए । रविवार को इस टूर्नामेंट में मार्कहोर्स और स्टैलियंस के बीच मुकाबला खेला गया। फैसलाबाद में हुए इस मैच में मार्कहोर्स ने स्टैलियंस को 126 रन से मात दी

पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए मोहम्मद रिजवान की कॅप्टेन्सी वाली मार्कहोर्स ने इफ्तिखार अहमद के 60 रन और सलमान आगा के 51 रनों की बदौलत 231 रन बनाने में यह टीम कामयाब रही । इसके बाद स्टैलियंस की टीम 105 रन पर सिमट के रह गयी । हारने के बावजूद स्टैलियंस के वरिष्ठ बल्लेबाज बाबर आजम ने अपनी बल्लेबाजी से खूब सुर्खिया बटोरीनंबर ३ पर बाबर आज़म बल्लेबाजी करने आये थे और लम्बे समय बनाड़ अछि फॉर्म, में वो नज़र आए स्टैलियंस की पारी के आठवें ओवर में बाबर ने तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी पर अपना अग्रेशन दिखाया

 

पहली गेंद खाली जाने के बाद दहानी को बाबर ने लगातार पांच चौके लगाए। बाबर आज़म 16वें ओवर में जाहिद मोहम्मद की बॉल पर आउट हुए। उन्होंने 45 रन की अच्छी पारी खेली।बाबर की इस पारी ने फैंस का काफी दिल जीता । इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने खराब प्रोफेशन के लिए काफी क्रिटिसिज़्म का सामना कर रहे बाबर को स्टैलियंस के लिए उनकी बल्लेबाजी को लेकर फैंस ने सोशल मीडिया पर काफी कमैंट्स किये । बाबर की शानदार पारी बेकार चली गई क्योंकि स्टैलियंस का कोई अन्य बल्लेबाज एक अच्छी पारी नहीं खेल पाया। बाबर के 45 रन के अलावा टीम के दूसरे सबसे बड़े स्कोरर शान मसूद 19 रन बनाकर रहे मार्कहोर्स के लिए इफ्तिखार और सलमान के अलावा कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 39 गेंदों पर 33 रन बनाए। जहांदाद खान स्टैलियंस के लिए स्टार गेंदबाज थे क्योंकि उन्होंने चार विकेट लिए।

उनके अलावा मेहरान मुमताज ने भी तीन विकेट झटके। स्टैलियंस की चीम लक्ष्य के करीब भी नहीं पहुंच सकी और मार्कहोर्स के गेंदबाज आसानी से स्टैलियंस के बल्लेबाजों पर हावी हो गए। पाकिस्तान की ओर से जाहिद मोहम्मद ने पांच, जबकि सलमान आगा ने तीन और नसीम शाह ने दो विकेट लिए। इस जीत के साथ मार्कहोर्स ने लगातार दो जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। इस बीच स्टैलियंस दो मैचों में एक जीत के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

Advertisement
Author Image

Anjali Maikhuri

View all posts

Advertisement
×