BAN Vs SA : साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को हराया, सुपर 8 में जगह की पक्की
BAN Vs SA : साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी इस टूर्नामेंट में कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पायी है। लेकिन उसकी गेंदबाजी ने कमाल किया है। बांग्लादेश के खिलाफ भी साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी चली और टीम ने 114 रनों के टारगेट का बचाव कर लिया। साउथ अफ्रीका ने लो स्कोरिंग मैच में बांग्लादेश को चार रनों से हरा दिया है। इसी के साथ इस टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में अपनी जीत की हैट्रिक पूरी कर ली है। साउथ अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 113 रन ही बना पाई थी। वही बांग्लादेश जीतती हुई दिख रही थी लेकिन साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने ऐसा होने नहीं दिया और बांग्लादेश को 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 109 रनों पर रोक कर दिया। और अपनी जीत की हैट्रिक दर्ज़ की।
HIGHLIGHTS
- साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी इस टूर्नामेंट में कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पायी है
- लेकिन उसकी गेंदबाजी ने कमाल किया है
- साउथ अफ्रीका ने अपनी जीत की हैट्रिक दर्ज़ की
साउथ अफ्रीका की खराब शुरुआत
साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही। बांग्लादेश द्वारा पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण मिलने पर पहली पारी खेलने आई साउथ अफ्रीका को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लग गया। रीजा हैंड्रिक्स को तंजीम हसन साकिब ने आउट किया। क्विंटन डिकॉक भी 18 रन बनाकर आउट हो गए। वही एडेन मार्करम का बल्ला फिर से फ्लॉप हो गया और वह सिर्फ चार रन ही बना सके। ट्रिस्टन स्टब्स बिना खाता खोले आउट हो गए। डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन ने टीम को संभाला और 79 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी के दम पर ही साउथ अफ्रीका संभल सकी नहीं तो टीम का 100 रन बनाना भी मुश्किल हो जाता।
साउथ अफ्रीका का अच्छा बोलिंग प्रदर्शन
बांग्लादेश को भी अच्छी शुरुआत नहीं मिली। तंजीद हसन को दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर कगिसो रबाडा ने आउट कर दिया। लिटन दास (9) केशव महाराज का शिकार बने। शाकिब अल हसन भी तीन रनों से ज्यादा नहीं बना सके। कप्तान नजमुल हसन शांटो 14 रन ही बना सके। तौहिद ह्दोय और महामुदुल्लाह ने पारी को संभाला लेकिन ये दोनों टीम को जीत नहीं दिला सके। तौहिद ने 37 और महामुदुल्लाह ने 20 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका की जीत हैट्रिक
आखिरी ओवर में बांग्लादेश को जीत के लिए सात रन चाहिए थे। सामने थे केशव महाराज। महाराज ने इस ओवर में दो विकेट निकाले और बांग्लादेश को जरूरी रन नहीं बनाने दिए। इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने इस वर्ल्ड कप में अपनी जीत की हैट्रिक पूरी की। इससे पहले साउथ अफ्रीका ने नीदरलैंड्स और श्रीलंका को हराया था।