IndiaWorldDelhi NCRUttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir BiharOther States
Sports | Other GamesCricket
HoroscopeBollywood KesariSocialWorld CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

2012 के बाद पहली बार Bangladesh ने भारत को हराया, Gill का शतक हुआ बेकार,Shakib चमके

03:43 PM Sep 16, 2023 IST
Advertisement

आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए कल के मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को 6 रन से पठकनी दे दी। भारत, जहां श्रीलंका और पाकिस्तान जैसी टीम को हराकर अपनी जगह फाइनल में बनाया है, कल टीम में 5 बड़े बदलाव के बाद बांग्लादेश के सामने काफी संघर्ष करता नजर आया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर कल पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो कि उनके लिए काफी महंगा साबित हुआ।

दरअसल एशिया कप के पिछले सभी मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, मगर कल कप्तान रोहित कुछ अलग करना चाह रहे थे और इसलिए उन्होंने कल पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। विराट, हार्दिक,कुलदीप,सिराज और बुमराह को बांग्लादेश के खिलाफ रेस्ट दिया गया, जिस वजह से सुर्या को खेलने का मौका मिला, मगर उन्होंने इस मौके को एक बार फिर से हाथ से जाने दिया। वहीं तिलक वर्मा अपने वनडे करियर की कल शुरुआत की, मगर उनसे भी पहले मुकाबले का प्रेशर नहीं झेला गया।

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बिना ठोस शुरुआत के भी भारत के सामने एक अच्छा टारगेट सेट किया। कप्तान शाकिब-अल-हसन का अनुभव टीम के लिए काफी काम आया और उन्होंने 80 रन की एक जिम्मेदार और महत्वपूर्ण पारी खेली अपनी टीम के लिए। वहीं टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज तौहीद ह्रिदॉय ने 54 रन की अच्छी पारी खेली। निचले क्रम के बल्लेबाजों द्वारा संघर्ष टीम के काफी काम आया और बांग्लादेश ने 50 ओवर में बना दिए 8 विकेट पर 265 रन। इसके बाद भारत की शुरुआत भी खराब रही, कप्तान रोहित दूसरे ही गेंद पर चलते बने और एशिया कप में तीन बार शून्य पर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। वहीं गिल का बल्ला गरजा, मगर साथ किसी का नहीं मिला। उन्होंने 133 गेंदों पर 121 रन की पारी खेली और मुकाबले को काफी नजदीक ले गए।

सूर्य 26, अक्षर 42, राहुल 19 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को एशिया कप में अजय नहीं रख पाए। बांग्लादेश की गेंदबाजी काफी शानदार रही। हालांकि इस मैच का रिजल्ट भारत को कोई क्षति नहीं पहुंचाएगा। टीम पहले से अपनी जगह फाइनल में बना चुकी है और रविवार को श्रीलंका के खिलाफ इसी मैदान पर खिताबी मुकाबला खेला जाना है। तो अब देखने वाली बात होगी कि कल के फाइनल मुकाबले में कौन सी टीम जीत हासिल कर चैंपियन बनेगी।

Advertisement
Next Article