T20 World Cup Final से पहले हेड कोच Rahul Dravid ने दिया प्लेयर्स को ख़ास मैसेज
T20 World Cup Final: भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ अपने कार्यकाल में भारतीय टीम द्वारा तीनों प्रारूपों में दिखाई गई निरंतरता से बेहद खुश हैं। द्रविड़ ने बारबाडोस में साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच से पहले भारतीय खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन का श्रेय दिया। राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारत ने 2023 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था। भारतीय मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने अपने कार्यकाल में लगातार दमदार प्रदर्शन करने के लिए टीम को सराहना दी। द्रविड़ की कोचिंग में भारत ICC टूर्नामेंटों (T20 विश्व कप 2024 सहित) में तीन बार फाइनल में पहुंचा है। साथ आईसीसी रैंकिंग में टीम को तीनों प्रारूपों में पहला स्थान मिला।
HIGHLIGHTS
- भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ अपने कार्यकाल में भारतीय टीम द्वारा तीनों प्रारूपों में दिखाई गई निरंतरता से बेहद खुश हैं
- द्रविड़ ने बारबाडोस में साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच से पहले भारतीय खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन का श्रेय दिया
- राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारत ने 2023 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था
राहुल द्रविड़ ने कही अपने मन की बात
बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल से पहले कोच राहुल द्रविड़ ने कही अपने मन की बात, प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान द्रविड़ ने भारतीय टीम की सराहना की और भारतीय क्रिकेटरों को शानदार प्रदर्शन का श्रेय दिया। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम टूर्नामेंट में बिना एक भी मैच हारे 2024 के टी20वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है। इस टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन 2023 में अपने घरेलू विश्व कप के प्रदर्शन जैसा ही देखने को मिला। द्रविड़ ने मैच से पहले कहा, मुझे लगता है कि यह अच्छी बात है कि हम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। कई सालों से, खासकर पिछले साल, तीनों प्रारूपों में नंबर एक होना, फाइनल में खेलना अच्छी बात है। इसका श्रेय लड़कों को जाता है। फाइनल से पहले यह सुनिश्चित करेंगे कि हम शारीरिक, मानसिक और सामरिक रूप से खेल के लिए तैयार हैं।
हेड कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ का यह आखिरी मैच
बता दें कि टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल भारत के मुख्य कोच के रूप में द्रविड़ का आखिरी मैच होगा। क्योंकि उन्होंने टीम के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाने से मना कर दिया है। वहीं पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को द्रविड़ की जगह लेने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में से एक माना जा रहा है। द्रविड़ के सम्मान में बीसीसीआई ने एक खास वीडियो भी शेयर किया है। और आज इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका के फाइनल मैच के बाद राहुल द्रविड़ अपने हेड कोच के पद से अलविदा कह देंगे।