IndiaWorldDelhi NCRUttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir BiharOther States
Sports | Other GamesCricket
HoroscopeBollywood KesariSocialWorld CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

Can vs ire : आयरलैंड को मिला दूसरा झटका, कनाडा ने 12 रनो से दर्ज की जीत

07:44 AM Jun 08, 2024 IST
Advertisement

Can vs ire : टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी कनाडा टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम को तीसरे ओवर में नवनीत धालीवाल की ओर से पहला झटका लगा वे मात्र 6 रन पे अपना विकेट गवा बैठे। 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर आरोन जॉनसन (14) रन पर पवेलियन लौट गए। 7वें ओवर की 5वीं गेंद पर परगट सिंह कैच आउट हुए। उन्‍होंने 14 गेंदों पर 18 रन की पारी खेली।

HIGHLIGHTS

कनाडा ने दी 12 रन से मात

टी20 विश्‍व कप 2024 के 13वें मुकाबले में शुक्रवार को कनाडा का सामना आयरलैंड से देखने को मिला। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कनाडा ने आयरलैंड को 12 रन से मात दी। टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी कनाडा टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 137 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड टीम 20 ओवर में 125 रन ही बना सकी। और अपने टी20 विश्वकप का दूसरा मैच भी हार गयी, इससे पहले आयरलैंड को भारतीय टीम के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था

टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी कनाडा

मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी कनाडा टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम को तीसरे ओवर में में नवनीत धालीवाल की ओर से पहला झटका लगा वे मात्र 6 रन पे अपना विकेट गवा बैठे। 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर आरोन जॉनसन (14) रन पर पवेलियन लौट गए। 7वें ओवर की 5वीं गेंद पर परगट सिंह कैच आउट हुए। उन्‍होंने 14 गेंदों पर 18 रन की पारी खेली। 7वें ओवर की 5वीं गेंद पर परगट सिंह कैच आउट हुए। उन्‍होंने 14 गेंदों पर 18 रन की पारी खेली। वही 9वें ओवर की पहली गेंद पर कनाडा को चौथा झटका लगा। दिलप्रीत बाजवा 9 गेंदों पर मात्र 7 रन ही बना सके। इसके बाद निकोलस किर्टन और श्रेयस मोव्वा ने पारी को संभाला। दोनों ने 5वें विकेट के लिए 75 रन जोड़े। बैरी मैक्कार्थी ने इस पार्टनरशिप को तोड़ा। 19वें ओवर में उन्‍होंने निकोलस किर्टन का विकेट चटकाया। निकोलस किर्टन अर्धशतक से चूक गए पर उन्‍होंने 35 गेंदों पर 49 रन बनाए। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर डिलन हेइलिगर खाता खोले बिना ही अपना विकेट गंवा बैठे। 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर श्रेयस मोव्वा रन आउट हुए। उन्‍होंने 36 गेंदों पर 37 रन बनाए।

आयरलैंड की औसत शुरुआत

138 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत औसत रही। ओपनर एंड्रयू बालबर्नी और पॉल स्टर्लिंग ने पहले विकेट के लिए 26 रन जोड़े। पावरप्‍ले के आखिरी ओवर में जेरेमी गॉर्डन ने इस साझेदारी को तोड़ा। उन्‍होंने कप्‍तान पॉल स्टर्लिंग (9) को श्रेयस मोव्वा के हाथों कैच आउट कराया। अगले ही ओवर में आयरलैंड को दूसरा झटका लगा। जुनैद सिद्दीकी ने एंड्रयू बालबर्नी को कॉट एंड बोल्‍ड आउट किया। बालबर्नी ने 19 गेंदों पर 17 रन बनाए। आयरलैंड की शुरुआत ठीक रही पर पर अंत तक आते आते मैच कनाडा के पक्ष में चला गया।

Advertisement
Next Article