चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हर हाल में सुलझानी होगी यह समस्या
Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कैसे खेलेगी टीम इंडिया, आखिर क्या होगी भारत की स्ट्रैटजी, कौन संभालेगा नंबर 4 और 5 की जिम्मेदारी। भारत की श्रीलंका के खिलाफ चौंकाने वाली हार के बाद फैंस को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर टेंशन शुरू हो गई है।
HIGHLIGHTS
- फरवरी 2025 में होगा चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन
- हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से हारी टीम इंडिया
- नंबर 4 और 5 सबसे बड़ी समस्या
शायद ही किसी भारतीय फैन ने सोचा होगा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के होते हुए भारत को श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ेगा। एक तो भारत सीरीज हार गया, ना टीम कॉम्बिनेशन मिला और अब एक नई समस्या सामने आकर खड़ी हो गई है। दरअसल भारत को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कुल 6 वनडे खेलने थे जिनमें से भारत 3 खेल चुका है। अब भारत को लगभग 5 महीने तक एक भी वनडे मैच नही खेलना है। इस बीच भारत बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट और टी20 सीरीज खेलते हुए नजर आएगी। जिससे भारत की वनडे फॉर्मेट में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल शुरू उठने शुरू हो गए हैं।
भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अब सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी में वनडे सीरीज खेलनी है। जबकि भारतीय टीम की तुलना में अन्य 7 टीम काफी ज्यादा मैच खेलते हुए नजर आएगी। अगर मेजबान पाकिस्तान की बात की जाए तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले यह टीम करीब 16 17 वनडे मुकाबले खेलेगी।
वहीं अफगानिस्तान की टीम भी करीब 6 से 9 वनडे में शिरकत करती हुई नजर आएगी। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया 8 से 11 मैच, दक्षिण अफ्रीका तकरीबन 11 वनडे, न्यूजीलैंड लगभग 14 वनडे मुकाबले, इंग्लैंड 8 वनडे मैच, बांग्लादेश लगभग 6 वनडे मैच खेलेगी। इन सभी टीमों की तुलना में भारत सिर्फ 3 मैच से अपनी बेस्ट प्लेइंग 11 को तलाशने की कोशिश करेगा। अब देखना होगा कि सिर्फ 3 मैच से भारत अपनी बेस्ट चैंपियंस ट्रॉफी प्लेइंग 11 कैसे अरेंज कर पाता है। भारत टी20 वर्ल्ड चैंपियन है और फैंस वनडे फॉर्मेट में भी भारत को चैंपियन बनते हुए देखना चाहते हैं।
अगर भारतीय टीम की बात करें तो नंबर 4,5 भारत के लिए सबसे बड़ी दुविधा है। क्योंकि श्रीलंका सीरीज में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर का फॉर्म काफी नीचे आगया। इसके अलावा ऋषभ पंत भी मौका मिलने पर कुछ ख़ास प्रभाव नहीं छोड़ पाए। विराट कोहली भी पहली बार स्पिन के खिलाफ काफी असहज नज़र आये। जबकि उपकप्तान बने शुभमन गिल भी स्टार्ट को बड़ी पारी में कन्वर्ट नहीं कर पाए। वहीं भारतीय गेंदबाजी को श्रीलंका के लोअर मिडिल आर्डर ने काफी ज्यादा सताया। ऐसे में देखना काफी रोचक होगा कि भारत किस तरह अपने बेस्ट पॉसिबल प्लेइंग 11 को तराशता है। अब आप हमे बताइए कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का बेस्ट कॉम्बिनेशन क्या होगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।