IndiaWorldDelhi NCRUttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir BiharOther States
Sports | Other GamesCricket
HoroscopeBollywood KesariSocialWorld CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

रोहित के शतक पर भाड़ी पड़ा पथिराना का पथराव, 20 रनों से मिली शिकस्त

11:48 PM Apr 14, 2024 IST
Advertisement

IPL 2024 MI vs CSK :आज का मैच मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच वानखेड़े स्टेडिय स्टेडियम में खेला गया,जिसमें चेन्नई ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 207 रनों का टारगेट सेट किया है। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस 186 रन ही बना सकी। चेन्नई ने इस मुकाबले को 20 रनों से जीत लिया है।

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीत कर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया। जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 4 विकेट खोकर 206 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम मुंबई इंडियंस, 20 ओवर्स में 6 विकेट खोकर 186 रनों तक ही पहुँच पाई। इस मुकाबले में चेन्नई ने मुंबई को 20 रनों से हराया।

चेन्नई की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ ने 40 गेंदों में 69 रनों का, शिवम दुबे ने 38 गेंदों में नाबाद 66 रनों का और महेंद्र सिंह धोनी ने 4 गेंदों में 20 रनों की शानदार पारी खेली। जिसकी वजह से चेन्नई 206 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर पाई। मुंबई की तरफ से बॉलिंग करते हुए हार्दिक पंड्या 2 विकेट, गेराल्ड कोएत्जी और श्रेयस गोपाल ने 1 -1 विकेट चटकाए।

मुंबई इंडियंस की तरफ से बल्लेबाजी करते हुई रोहित शर्मा ने 63 गेंदों में नाबाद 105 रन, ईशान किशन ने 15 गेंदों में 23 रन, तिलक वर्मा ने 20 गेंदों में 30 रन जोड़े। जिसकी बदौलत मुंबई इंडियंस 186 रनों तक पहुँच पाई। चेन्नई की तरफ से बॉलिंग करते हुए मथीशा पथिराना ने 4 विकेट लेकर मुंबई की किल्लियाँ बिखेर दी साथ ही तुषार देशपांडे और मुस्ताफिजुर रहमान एक- एक विकेट निकलने में कामयाब रहे। इस वजह से मुंबई इंडियंस को 20 रनों से शिकस्त मिली।

मैच में मुंबई-चेन्नई की प्लेइंग-11

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर),रचिन रवींद्र, डेरेल मिचेल, शिवम दुबे,अजिंक्य रहाणे, समीर रिज्वी, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे और मुस्ताफिजुर रहमान।

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान) ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह, आकाश मधवाल और गेराल्ड कोएत्जी।

Advertisement
Next Article