T20 World Cup 2024 से पहले फॉर्म में लौटे Hardik Pandya
T20 World Cup 2024 : एक ऐसा खिलाड़ी जिसे वर्ल्ड कप के दौरान चोट लगी जिसका खामियाजा भारत को वर्ल्ड कप फाइनल में हार के साथ भुगतना पड़ा। आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान बनाए गए लेकिन उसके बाद उन्हें अपने ही देश के फैंस और खिलाड़ियों से ट्रोल का सामना करना पड़ा। ट्रोलिंग तो एक तरफ अपशब्द जैसे शब्दों का भी सामना करना पड़ा। उसके बाद उनके अपनी टीम मुंबई इंडियंस के फैंस यह चाहने लगे कि टीम के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करे लेकिन मुंबई की टीम हारे और वो भी हार्दिक की वजह से.
HIGHLIGHTS
- Hardik Pandya की हुई फॉर्म में वापसी
- बांग्लादेश के खिलाफ खेली 23 गेंद पर 40 रन की पारी
- उन्होंने अपनी पारी में 4 छक्के और 2 चौके लगाये।
- लगातार 3 छक्के लगाकर दिलाई पुराने दिनों की याद
ट्रोलिंग की हद ऐसी थी कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे महान खिलाड़ियों को फैंस से बोलना पड़ा कि हार्दिक को ट्रोल की जगह सपोर्ट किया जाए लेकिन यही कहानी पूरे आईपीएल के दौरान देखने को मिलती रही। इस दौरान आईपीएल में हार्दिक के खराब फॉर्म ने आग में घी डालने का काम किया। फैंस उन्हें टीम इंडिया से बाहर करने की मांग करने लगे। टीम में कुछ युवा खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए पंड्या की जगह खतरे में आने लगी थी। इसके बाद निजी जीवन में भी उनकी परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही थी. लेकिन वो कहते हैं ना हार कर जीतने वाले बाज़ीगर कहते हैं। ऐसा ही कुछ हार्दिक ने भी किया उन्होंने हार नहीं मानी और वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का साथ देने USA पहुँच गए और कल बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में शानदार 23 गेंद में 40 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 4 छक्के और 2 चौके लगाये। इसके बाद उनके सारे आलोचक जैसे की छुप गए और उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर पंड्या की पारी की तारीफों के पुल बाँध दिए। एक फैन ने लिखा कि पंड्या की फॉर्म को देखकर लग रहा है कि वो इस बार टूर्नामेंट में जरूर धमाका करेंगे।
वहीं एक अन्य फैन ने लिखा कि आईपीएल में मुंबई के फैंस ने उन्हें बहुत नफरत दी, उनके निजी जीवन में काफी प्रॉब्लम चल रही हैं फिर भी यह आदमी देश के लिए आगे बढ़ रहा है। हार्दिक पंड्या मैं आपका सम्मान करता हूँ।
आईपीएल में चाहे आप पांड्या से जितनी मर्जी नफरत कर लें, लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि कोहली के बाद वह भारतीय टीम के सबसे बड़े क्लच खिलाड़ी हैं।
जो लोग कल तक हार्दिक को गालियाँ डे रहे थे आज वो ही उनकी पारी की सराहना कर रहे हैं। मुझे यकीन है कि एक खराब पारी के बाद वही लोग फिर से हार्दिक को गालियाँ देते नजर आएंगे।
ऐसे ही नजाने कितने तरह के कमेंट्स से सोशल मीडिया पूरी तरह भर गया।
पंड्या की वापसी कहीं ना कहीं मोहम्मद शमी जैसे देखी जा रही है। जिस तरह मोहम्मद शमी ने अपने निजी जीवन की समस्याओं से लड़ते हुए टीम इंडिया में वापसी की और 4 मैच बेंच पर रहते हुए वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट झटके उसी तरह पांड्या की वापसी को भी अब देखा जा रहा है। अब देखना होगा की पंड्या अपने इस फॉर्म को क्या वर्ल्ड कप में भी बरकरार रख पायेंगे. कई एक्सपर्ट्स की मानें तो भारत को अगर टी20 वर्ल्ड कप जीतना है तो पांड्या उसमें सबसे अहम् खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। हार्दिक पांड्या की पारी पर आप सब का क्या कहना है हमे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।