For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

मेजबान वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप से बाहर, दक्षिण अफ्रीका अंतिम 4 में पहुंचा

11:04 AM Jun 24, 2024 IST
मेजबान वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप से बाहर  दक्षिण अफ्रीका अंतिम 4 में पहुंचा

टी20 वर्ल्ड कप 2024 अपने चरम पर पहुँच चुका है ऐसे में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। जबकि मेजबान वेस्टइंडीज टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। इसी के साथ ग्रुप 2 से दोनों सेमीफाइनलिस्ट टीम कन्फर्म हो गई है। साउथ अफ्रीका ने ग्रुप में टॉप पर रहते हुए अपनी सेमीफाइनल में जगह पक्की की जबकि इंग्लैंड की टीम ने दूसरे पायदान पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। अब भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश के मैच के बाद सेमीफाइनल की तस्वीर पूरी तरह साफ़ हो जायेगी।

HIGHLIGHTS

  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 अपने चरम पर पहुँच चुका है ऐसे में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया
  • इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली
  • मेजबान वेस्टइंडीज टूर्नामेंट से बाहर हो गया है

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। और इस फैसले को मार्को यान्सन और खुद एडन मारक्रम ने सही साबित कर दिया। विकेट कीपर बल्लेबाज शाई होप और निकोलस पूरन दूसरे ओवर तक ही पवेलियन लौट चुके थे। लेकिन यहां से वेस्टइंडीज के लिए काइल मेयर्स और रोस्टन चेस ने 81 रन की भागीदारी कर मैच में वेस्टइंडीज की वापसी कराई। लेकिन मेयर्स के आउट होते ही वेस्टइंडीज की पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई और पूरी की पूरी टीम सिर्फ 135 रन पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से तबरेज़ शम्सी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए जबकि अन्य सभी गेंदबाजों ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।

दक्षिण अफ्रीका की टीम की खराब शुरुआत

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम की शुरुआत भी खराब रही और टीम ने शुरूआती 2 ओवर में 2 विकेट खो दिए। इसके बाद मैच में बारिश आ गई और लगभग 40 मिनट का खेल बारिश से धुल गया। बारिश रुकने के बाद दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 17 ओवर में 123 रन का लक्ष्य मिला। जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 16.1 ओवर में 7 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। मैच एक समय काफी ज्यादा रोमांचक मोड़ पर था लेकिन आखिर में मार्को यान्सन ने अपने नर्वस को होल्ड करते हुए छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से ट्रिस्टन स्टब्स ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए जबकि हेनरिक क्लासेन ने 22 रन बनाए लेकिन जीत का सेहरा बंधा मार्को यान्सन के सिर पर, जिन्होंने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर अफ्रीकी टीम की जीत सुनिश्चित की। वेस्टइंडीज की तरफ से आंद्रे रसल ने 2 विकेट, अल्जारी जोसफ ने 2 विकेट, जबकि रोस्टन चेस ने 3 विकेट झटके। लेकिन इसके बावज़ूद मेजबान टीम को हार का सामना करना पड़ा। तबरेज़ शम्सी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच अवार्ड मिला।

 

 

 

 

 

Advertisement
Author Image

Pragya Bajpai

View all posts

Advertisement
×