India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

ICC Champions Trophy 2025 Update : क्या 16 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर जाएगी टीम इंडिया ?

09:19 AM Jul 09, 2024 IST
Advertisement

ICC Champions Trophy 2025 Update: पिछले कुछ दिनों से लगातार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा एक बात सामने आ रही है कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हर हाल में पाकिस्तान की सरजमीं पर होगा। मीडिया रिपोर्ट्स की अगर मानें तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी का पूरा शेड्यूल बना दिया है। जहां ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीम है वहीं ग्रुप B में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीम के नाम शामिल हैं। इन मैचों की तारीखों का ऐलान भी हो गया है लेकिन अभी भी आईसीसी की तरफ से फाइनल कन्फर्मेशन आना अभी बाकी है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही ही कि क्या टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी।

HIGHLIGHTS



पाकिस्तानी मीडिया और वहां के क्रिकेट फैंस का तो मानना है कि चाहे कुछ भी हो जाए इस बार भारतीय क्रिकेट टीम लगभग 16 साल बाद पाकिस्तान का दौरा करेगी। लेकिन अगर इंडियन मीडिया की माने तो बीसीसीआई अभी भी अपनी बात पर अड़ा हुआ है कि चाहे कुछ भी हो जाए भारतीय टीम पाकिस्तान नही जाएगी। यहां तक कि यह टूर्नामेंट भी एशिया कप 2023 की तरह हाइब्रिड मॉडल में खेला जाए इसका बीसीसीआई ने आईसीसी को प्रस्ताव रखा है। अब देखना रोचक होगा की चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन क्या हाइब्रिड मॉडल की तरह होगा या फिर पाकिस्तान इस बार पूरी मेजबानी लेकर मानेगा। पिछले साल एशिया कप और वनडे विश्वकप के दौरान भी यह समस्या शुरू हुई थी जहां पाकिस्तान में होने वाला एशिया कप हाइब्रिड मॉडल में खेला गया था। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अपने सारे मुकाबले श्रीलंका में खेल थे। एशिया कप के 13 मुकाबलों में से केवल 4 मुकाबले पाकिस्तान में हो पाए थे। पाकिस्तान सिर्फ नाम का ही होस्ट था। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा, जाका अशरफ की तमाम कोशिशों के बावजूद पाकिस्तान की टीम को वर्ल्ड कप खेलने इंडिया आना पड़ा था। अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मेंबर्स का मानना है कि पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप खेलने भारत आई थी तो अब कायदे से भारत को भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाना चाहिए लेकिन बीसीसीआई इस बात से बिलकुल भी सहमत नही है। अब आप हमे बताइए कि क्या टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाना चाहिए या फिर नही, हमे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।

Advertisement
Next Article