India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

IND vs AFG : शिवम दूबे की अर्धशतकीय पारी, भारत ने छह विकेट से जीता मोहाली टी20

09:03 AM Jan 12, 2024 IST
Advertisement

IND vs AFG मोहाली टी20 में भारत ने शिवम दूबे (नाबाद 60 रन) की करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी  की बदौलत अफगानिस्तान को छह विकेट की से हरा दिया और तीन मैच की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनायी।
अनुभवी मोहम्मद नबी और युवा अजमतुल्लाह ओमरजई के बीच 43 गेंद में 68 रन की साझेदारी से अफगानिस्तान ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद पांच विकेट पर 158 रन बनाये पर यह लक्ष्य इतना बड़ा नहीं था और भारत ने 17.3 ओवर में चार विकेट पर 159 रन बनाकर जीत हासिल की।

HIGHLIGHTS

एशियाई खेलों के बाद अपना पहला टी20 खेल रहे दूबे और तिलक वर्मा (22 गेंद में 26 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 29 गेंद में 44 रन जोड़े जिससे भारत ने चार ओवर में सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवाने के बावजूद लय हासिल की। पारी की दूसरी ही गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा गफलत का शिकार हुए जिनकी 14 महीने बाद टी20 टीम में वापसी हुई। रोहित ने एक रन लेने के लिए शुभमन गिल (23 रन) को पुकारा लेकिन वह मिड ऑफ पर देख रहे थे और उन्होंने रोहित को भागते हुए नहीं देखा। गिल अपनी क्रीज पर खड़े रहे और फिर रोहित भी उनकी तरफ पहुंच गये। विकेटकीपर ने थ्रो लेकर आसान रन आउट किया। इसके बाद रोहित अपनी नाराजगी छिपा नहीं सके।
गिल (12 गेंद, पांच चौके) चौथे ओवर में मुजीबुर रहमान की गेंद का शिकार हो गये। नीची गेंद को खेलने की कोशिश में गिल आगे आये और विकेटकीपर को स्टंपिंग का मौका मिला।

दूबे और तिलक वर्मा की साझेदारी अजमतुल्लाह ओमरजई ने तोड़ी। भारत में वनडे विश्व कप में अपनी हरफनमौका काबिलियत से प्रभावित करने वाले ओमरजई की गेंद को डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग में उठाने की कोशिश में गुलबदीन नईब को कैच देकर आउट हुए। नईब को रोशनी के कारण गेंद देखने में परेशानी हुई और कैच लपकने के लिए वह आगे आकर एक कदम पीछे गये और सही समय पर हाथ उठाये। भारत ने 72 रन पर तीसरा विकेट गंवाया। चोटिल हार्दिक पंड्या के बैकअप के तौर पर शामिल हुए दूबे ने इस दौरान नबी पर डीप मिडविकेट के ऊपर और नवीनुल हकपर डीप बैकवर्ड स्क्वायर पर छक्का जड़ा। उन्होंने मैच का अंत सीधे छक्का और फिर फाइन लेग पर चौका जड़कर शानदार तरीके से किया। जितेश शर्मा (20 गेंद में 31 रन) ने भी अच्छा योगदान दिया और दूबे के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 45 रन की भागीदारी की। उनके जाने के बाद रिंकू सिंह (नौ गेंद में नाबाद 16 रन) ने दूबे के साथ नाबाद 42 रन की साझेदारी कर मैच खत्म कराया।
इससे पहले भारत के पावरप्ले में दबदबे के बाद नबी (27 गेंद में 42 रन) और ओमरजई (22 गेंद में 29 रन) ने चौथे विकेट के लिए साझेदारी निभाकर अपनी टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभायी। भारत ने पीसीए स्टेडियम में शीतलहर के बीच 10 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 57 रन कर दिया था। सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज (28 गेंद में 23 रन) और कप्तान इब्राहिम जदरान (22 गेंद में 25 रन) पावरप्ले में केवल चार बाउंड्री ही लगा सके। मैच शुरू होने में कुछ मिनट का विलंब हुआ क्योंकि साइटस्क्रीन से चमचमाती नीली रोशनी से गुरबाज का ध्यान भंग हो रहा था। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने मेडन ओवर से पारी की शुरूआत की जिसके बाद चौथे ओवर से ही स्पिनरों को गेंदबाजी पर लगा दिया गया। अक्षर पटेल ने भारत के लिए बेहतरीन गेंदबाजी की और चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट झटके। गुरबाज ने पटेल की गेंद पर छक्का जड़ा और इस गेंदबाज ने अगली ही गेंद पर उन्हें स्टंप आउट करा दिया। इब्राहिम जदरान आउट हुएने वाले दूसरे खिलाड़ी रहे जो शिवम दूबे की गेंद को स्मैश करने के प्रयास में कवर में सीधे कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट हुए। यह उनके पहले स्पैल की दूसरी ही गेंद थी।रहमत शाह ने अफगानिस्तान के लिए 106 वनडे खेलने के बाद अपना टी20 पदार्पण किया लेकिन पटेल की गेंद पर बोल्ड हो गये। अफगानिस्तान को साझेदारी की जरूरत थी जो अनुभवी नबी ने ओमरजई के साथ मिलकर बनायी। शीर्ष क्रम स्ट्राइक रोटेट करने में जूझ रहा था लेकिन नबी और ओमरजई ने दिखाया कि टी20 पारी को आगे कैसे बढ़ाया जाये। दोनों ने रवि बिश्नोई और मुकेश कुमार को निशाना बनाया। नबी ने मुकेश पर लगातार छक्के जड़े। उन्होंने पहले एक्स्ट्रा कवर पर और फिर मिड विकेट पर दूसरा छक्का जमाया। नजीबुल्लाह जदरान (11 गेंद में नाबाद 19 रन) और करीम जनत (पांच गेंद में नाबाद 09 रन) ने स्कोर 150 रन के पार कराया। भारत ने मोहाली की कड़कड़ाती सर्दी में तीन कैच छोड़े। यशस्वी जायसवाल ‘ग्रोइन’ चोट के कारण चयन के लिए अनुपलब्ध थे। IND vs AFG सीरीज को दूसरा टी20 मैच 14 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा।

Advertisement
Next Article