India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

IND vs BAN : बांग्लादेश सीरीज में विराट कोहली के पास रिकॉर्ड ब्रेक करने का शानदार मौका

10:04 AM Sep 17, 2024 IST
Advertisement

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ने के लिए तैयार हैं। सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा। इस मैच में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल भारतीय पारी का आगाज करेंगे जबकि तीसरे नंबर बल्लेबाजी करने का जिम्मा विराट कोहली के कंधो पर होगा। इस मैच में कोहली के पास कई शानदार रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा।

HIGHLIGHTS

दरअसल, चेन्नई टेस्ट विराट कोहली के टेस्ट करियर का 114वां टेस्ट मैच होगा। इस मैच की दोनों पारियों में अगर विराट कोहली कुल मिलाकर 152 रन बनाते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन का आंकड़ा छू लेंगे। ऐसा करने वाले वह दुनिया के 17वें बल्लेबाज बन जाएंगे। बता दें, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक सिर्फ 3 भारतीय बल्लेबाजों ने 9000 से ज्यादा रन बनाए हैं। इनमें सचिन तेंदुलकर 15921 रन के साथ पहले नंबर पर हैं। राहुल द्रविड़ 13288 रनों के साथ दूसरे पायदान पर हैं जबकि सुनील गावस्कर तीसरे स्थान पर हैं। गावस्कर के नाम 125 टेस्ट मैचों में 10122 रन दर्ज हैं। पहले मुकाबले के दौरान विराट कोहली अगर सिर्फ 58 रन बना लेते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 27000 रन के आंकड़े को छू लेंगे। ऐसा करने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे। इससे पहले भारत के सचिन तेंदुलकर, श्रीलंका के कुमार संगाकारा और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ही इंटरनेशनल क्रिकेट में इस मुकाम को हासिल कर पाएं है

डॉन ब्रैडमैन का टूटेगा रिकॉर्ड

कोहली के पास चेन्नई टेस्ट में डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ने का भी मौका होगा। कोहली अगर पहले टेस्ट मैच में सैकड़ा जड़ने में कामयाब हो जाते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ने के मामलें में ब्रैडमैन को पछाड़ देंगे। ब्रैडमैन के नाम टेस्ट में 29 शतक हैं। एक शतक जड़ते ही कोहली टेस्ट में अपने 30 शतक पूरे कर लेंगे। इस तरह वह टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामलें में 16वें बल्लेबाज बन जाएंगे। एक्टिव क्रिकेटरों में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामलें कोहली अभी चौथे स्थान पर हैं। उनसे आगे जो रूट (34), स्टीव स्मिथ (32) और केन विलियमसन (32) हैं।

कोहली रचेंगे इतिहास

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में कोहली के पास बल्लेबाजी के अलावा फील्डिंग में भी इतिहास रचने का मौका होगा। कोहली 5 कैच लपकते ही सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे। भारत के लिए टेस्ट में सचिन तेंदुलकर ने 115 कैच लपके हैं जबकि विराट के नाम 111 कैच दर्ज हैं। इसके अलावा कोहली चेन्नई में 9 चौके जड़ते ही टेस्ट में अपने 1000 चौके पूरे कर लेंगे।

Advertisement
Next Article