IND vs NZ: न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का बड़ा ऐलान, जसप्रीत बुमराह बने उप-कप्तान
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड ने बड़ा ऐलान किया है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय टीम के उप-कप्तान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह होंगे। सीरीज का पहला टेस्ट मैच 16-20 अक्टूबर तक बेंगलुरु में खेला जाएगा वहीं दूसरा टेस्ट मैच 24 अक्टूबर से पुणे में जबकि तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 1 नवंबर से मुंबई में खेला जाएगा। अनुभवी विराट कोहली, केएल राहुल और युवा सरफराज खान को मौका मिला है जबकि चार खिलाड़ियों को रिजर्व के तौर पर रखा गया है।
Highlights
- भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में बुमराह बने उप-कप्तान
- ट्रैवल रिजर्व के तौर पर 4 खिलाड़ियों को शामिल किया
- मोहम्मद शमी की वापसी का करना होगा इंतजार
ट्रैवल रिजर्व का भी ऐलान
भारतीय टीम के ऐलान के साथ ही बीसीसीआई ने चार अन्य खिलाड़ियों को भी ट्रैवल रिजर्व के तौर पर शामिल किया है। ट्रैवल रिजर्व के तौर पर टीम इंडिया के साथ नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मयंक यादव और प्रसिद्ध कृष्णा जुड़े हैं। नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा और मयंक यादव ने अभी तक भारतीय टेस्ट टीम के लिए नहीं खेला है। हालांकि प्रसिद्ध कृष्णा भारत के लिए टेस्ट खेल चुके हैं। बीसीसीआई ने तीन तेज गेंदबाजों को ट्रैवल रिजर्व में शामिल किया है। इससे यह तो साफ है कि इस सीरीज के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी तैयारी की जा रही है।
मोहम्मद शमी की वापसी का करना होगा इंतजार
ऐसा माना जा रहा था कि भारतीय टीम के अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी अब पूरी तरह फिट हो गए हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी कर सकते हैं लेकिन उनका चयन ना होना ये साफ बताता है कि उनकी वापसी का इंतजार करना होगा।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, सरफाराज खान, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन,रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान)।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते