IND vs SA : Mohammed Siraj की आंधी में उड़ी दक्षिण अफ्रीका
IND vs SA केपटाउन टेस्ट के पहले दिन भारतीय आक्रमण ने दक्षिण अफ्रीका को सिर्फ 55 रन समेट दिया। मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए जबकि जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार ने 2-2 विकेट झटके।
HIGHLIGHTS
- IND vs SA केपटाउन टेस्ट दक्षिण अफ्रीका 55 रन पर सिमटी।
- मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट झटके।
- मुकेश कुमार और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट झटके।
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया लेकिन आज जैसे मोहम्मद सिराज के इरादे कुछ और ही थे उनकी आग उगलती गेंदों का किसी के पास कोई जवाब नहीं था। सिराज ने 9 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 6 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह ने 8 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट झटके उनके अलावा अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे मुकेश कुमार ने बिना कोई रन दिए 2 विकेट झटके। दक्षिण अफ्रीका का कोई भी खिलाड़ी आज भारत के अटैक के सामने नहीं टिक पाया और पहले ही सेशन में केवल 23.2 ओवर में पूरी टीम सिमट गई। अफ्रीकी टीम के लिए काइल वेरिन ने सबसे ज्यादा 15 रन बनाए उसके अलावा डेविड बेडिंगहम ने 12 रन की पारी खेली। इनके अलावा कोई भी खिलाड़ी दहाई का भी आंकड़ा तक पार नहीं कर पाया।