For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

IND vs USA T20 World Cup 2024 : जीत की हैट्रिक के साथ भारत ने सुपर-8 में ली एंट्री, सूर्या-शिवम दुबे बने 'संकटमोचक'

04:12 AM Jun 13, 2024 IST
ind vs usa t20 world cup 2024   जीत की हैट्रिक के साथ भारत ने सुपर 8 में ली एंट्री  सूर्या शिवम दुबे बने  संकटमोचक

IND vs USA T20 World Cup 2024 : T20 वर्ल्ड कप में भारत की ये लगातार तीसरी जीत है। अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी और सूर्यकुमार यादव के बेहतरीन अर्द्धशतक की बदौलत भारत ने अमेरिका को 7 विकेट से हराया है। इस जीत के साथ भारत ने सुपर-8 में अपनी जगह पक्की कर ली है। टीम इंडिया 6 अंक लेकर ग्रुप में टॉप पर रहते हुए सुपर 8 के लिए क्वालीफाई किया है। अर्शदीप सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। भारतीय टीम अपने आखिरी ग्रुप मैच में 15 जून को कनाडा से भिड़ेगी।

दरअसल, टी-20 विश्व कप 2024 के 25वें मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने USA क्रिकेट क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हराते हुए अपनी तीसरी जीत दर्ज की। भारत को यह जीत दिलाने में सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे के साथ साथ अर्शदीप सिंह का भी अहम योगदान रहा। ये मैच नसाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जिसमें टीम USA ने 110/8 का स्कोर बनाया। जवाब में भारतीय टीम ने 18.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत सुपर-8 में भी प्रवेश कर चुका है।

मुकाबले में अर्शदीप ने अपने पहले ही ओवर में 2 विकेट खोकर USA की खराब शुरुआत कर दी। इसके बाद USA ने नियमित अंतराल पर अपने विकेट गंवाए। इस बीच स्टीवन टेलर (24) और नितीश कुमार (27) ने संघर्षपूर्ण पारी खेलते हुए स्कोर 100 के पार पहुंचाया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 18.2 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही. विराट कोहली  पहले ओवर की दूसरी गेंद पर चलते बने। उन्हें सौरभ नेत्रवलकर ने खाता भी नहीं खोलने दिया। रोहित शर्मा को 3 रन के निजी स्कोर पर सौरभ ने हरमीत के हाथों कैच कराया। विकेटकीपर ऋषभ पंत 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे. भारत ने 39 के कुल स्कोर पर अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाए जबकि शिवम दुबे 35 गेंदों पर 31 रन बनाकर नाबाद लौटे।

भारत ने ग्रुप-A में रखा शीर्ष पायदान बरकरार
लगातार तीसरी जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम 6 अंको (+1.137) के साथ ग्रुप-A में शीर्ष पर बरकरार है। भारत को इस ग्रुप में अपने आखिरी मैच में कनाडा क्रिकेट टीम से 15 जून को भिड़ना है। अपनी पहली शिकस्त झेलने वाली USA टीम 4 अंको (+0.127) के साथ दूसरे पायदान पर है। पाकिस्तान इस ग्रुप में तीसरे स्थान पर है। इसके बाद कनाडा चौथे और आयरलैंड 5वें स्थान पर मौजुद है।

Advertisement
Author Image

Shivam Kumar Jha

View all posts

Advertisement
×