India Vs Australia: Jitesh Sharma कौन है जिसने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई
India VS Australia: Jitesh Sharma IPL 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाडी जिन्होंने भारत के लिए पहला अपना इंटरनेशनल मैच खेला जो टी20 मैच खेला Jitesh Sharma ने Australia के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया5 मैचों की टी20 सीरीज चल रही थी जिसमे भारत ने भारत ने Australia को 4-1 से हराकर सीरीज अपने नाम करली है लेकिन 5 व मैच में श्रेयश अय्यर की बैटिंग से भारत ने अच्छा स्कोर खड़ा किया, लेकिन इस बीच एक बल्लेबाज ने भी काफी परेसर वपिसा किया वह है Jitesh Sharma
HIGHLIGHTS
- एक तरफ श्रेयस अय्यर संभले रहे
- प्रेशर से निकालने की. जितेश ने वही किया.
- 19 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली थी
- इस सवाल पर विचार किया जा सकता है.
- 8 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए.
प्रेशर में अच्छा खेलने वाले जितेश
टॉस जीतकर Australia ने भारत को बैटिंग करने का न्यौता दिया जो हर बार टॉस जीतने वाली टीम कर रही है, भारत ने अटैकिंग शुरुआत की. यशस्वी जायसवाल ने 15 गेंदों में 21 रन की पारी खेली. भारत को 33 रन पर पहला झटका लगा. इसके बाद गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह भी सस्ते में आउट हो गए. गायकवाड़ ने 10, सूर्या ने 5 और रिंकू ने सिर्फ 6 रन बनाए. भारतीय टीम एक वक्त प्रेशर में थी. 55 रन पर चार विकेट खोने के बाद बैटिंग करने आए Jitesh Sharma. जरूरत थी इंडिया की पारी को प्रेशर से निकालने की. Jitesh Sharma ने वही किया.
Jitesh Sharma की पारी की चर्चा इसलिए भी हो रही है क्योंकि राजकोट में भी उन्होंने प्रेशर में अटैकिंग गेम दिखाया था. चौथे टी20 में जब वो क्रीज़ पर आए थे तो भारत का स्कोर तीन विकेट पर 63 रन था. मैच में जितेश ने 19 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली थी. यानी मिडिल ऑर्डर में जितेश अपना दम दिखा रहे हैं. भारत को एक अटैकिंग खिलाड़ी की जरूरत है भी. तो क्या जितेश इस रोल के लिए फिट बैठते हैं? टी20 वर्ल्ड कप से पहले इस इस सवाल पर विचार किया जा सकता है.
30 साल के अटैकिंग बैटर जितेश विदर्भ के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. IPL में जितेश साल 2017 में मुंबई इंडियंस में लिये गये थे. लेकिन उन्हें कोई भी मैच खेलने को नहीं मिला था. जितेश ने IPL का डेब्यू किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए खेलते हुए किया था. उस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलते हुए जितेश ने 17 गेंदों में 26 रन बनाए थे.
घरेलू क्रिकेट की बात करें तो जितेश को साल 2012-13 कूच बिहार ट्रॉफी में विदर्भ की टीम में जगह मिली थी. इस साल उन्होंने 12 पारियों में कुल 537 रन बनाए थे. जिसके बाद जितेश ने साल 2014 में विजय हजारे ट्रॉफी में अपना टी20 डेब्यू किया था. साल 2015-16 की सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जितेश तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. इस सीजन में उन्होंने कुल 343 रन स्कोर किए थे. वो भी 140 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से. इसमें एक शतक के साथ दो अर्धशतक भी शामिल थे.
मुंबई इंडियंस ने Jitesh को साल 2016 में खरीदा था. जिसके बाद साल 2022 के IPL ऑक्शन में जितेश को पंजाब किंग्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा था.