INDvsPAK : विश्व कप मैच के दौरान माहौल को लेकर Mickey Arthur ने दिया बयान
11:40 AM Jan 13, 2024 IST
BANGALORE, INDIA - NOVEMBER 03: Mickey Arthur, Head Coach of Pakistan talks to media during the ICC Men's Cricket World Cup India 2023 New Zealand & Pakistan Net Sessions at M. Chinnaswamy Stadium on November 03, 2023 in Bangalore, India. (Photo by Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty Images)
Advertisement
पाकिस्तान के पूर्व टीम निदेशक मिकी आर्थर ने स्वीकार किया कि पिछले साल वनडे विश्व कप के दौरान अहमदाबाद में INDvsPAK के बीच खेले गए मैच मे माहौल बेहद प्रतिकूल था और यह उनके कार्यकाल के सबसे कठिन क्षणों में से एक था।
HIGHLIGHTS
- INDvsPAK मैच मे पाकिस्तान विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम रहा था
- आर्थर ने विजडन से कहा, पाकिस्तान को किसी तरह का समर्थन नहीं मिल रहा था
- पाकिस्तान की टीम मैदानों और होटलों में मिलने वाला अविश्वसनीय समर्थन से प्रेरित थी
INDvsPAK मैच मे पाकिस्तान विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम रहा था जिसके बाद आर्थर अपने पद से हट गए थे और उनकी जगह पूर्व ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज को टीम निदेशक नियुक्त किया गया।
आर्थर ने विजडन से कहा, पाकिस्तान को किसी तरह का समर्थन नहीं मिल रहा था और यह बेहद मुश्किल था। पाकिस्तान की टीम अगर वास्तव में किसी चीज से प्रेरित होती है तो वह मैदानों और होटलों में मिलने वाला अविश्वसनीय समर्थन है।
उन्होंने कहा, यहां ऐसा कतई नहीं था और विश्व कप जैसी प्रतियोगिता में यह विशेषकर खिलाड़ियों के लिए काफी मुश्किल था। जैसी कि आप कल्पना कर सकते हैं अहमदाबाद में परिस्थितियां बेहद प्रतिकूल थी। हमें इसकी उम्मीद थी और इसका श्रेय हमारे खिलाड़ियों को जाता है कि उन्होंने कभी इसको लेकर शिकायत नहीं की।
आर्थर ने कहा, उन्होंने अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया लेकिन आखिर में प्रेरणा भी अपनी भूमिका निभाती है जबकि आपको कहीं से भी समर्थन नहीं मिल रहा हो।
विश्व कप में पाकिस्तान का अभियान मैदान के बाहर से जुड़े विवादों से भी घिरा रहा जिसमें तत्कालीन कप्तान बाबर आजम की व्हाट्सएप पर की गई बातचीत लीक होना भी शामिल है। आर्थर ने हालांकि कहा कि टीम बाहर की बातों से कभी प्रभावित नहीं हुई।
उन्होंने कहा, पाकिस्तान को लेकर बाहर जितनी बातें की जा रही थी वह अविश्वसनीय थी। आपको केवल अपना ट्विटर देखने की जरूरत थी जिससे पता चल जाता है की टीम को लेकर बाहर कितनी बातें की जा रही है जबकि इनमें कुछ भी सच्चाई नहीं थी।
Advertisement