IndiaWorldDelhi NCRUttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir BiharOther States
Sports | Other GamesCricket
HoroscopeBollywood KesariSocialWorld CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

INDW VS AUSW: Test Match में भारतीय महिलाओं की ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत

03:07 PM Dec 24, 2023 IST
Advertisement

INDW VS AUSW : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एकमात्र महिला Test Match के चौथे और अंतिम दिन रविवार को दूसरी पारी में 261 रन पर समेटने के बाद 75 रन का जीत का लक्ष्य दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।

HIGHLIGHTS

 

India ने यह मुकाबला आठ विकेट से जीता। भारत ने पिछले हफ्ते इंग्लैंड को भी एकमात्र Test Match में 347 रन से पराजित किया था। भारतीय महिलाओं की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह पहली Test Match जीत है। इससे पहले तक दोनों देशों की महिला टीमों के बीच खेले गये 10 Test Match में भारत को चार में हार मिली थी और छह ड्रॉ रहे थे। Australia ने कल के पांच विकेट पर 233 रन से आगे खेलना शुरू किया। स्नेह राणा और राजेश्वरी गायकवाड ने दो-दो विकेट लिए, जिससे भारत की महिलाओं ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 261 रनों पर समेट दिया, भारत ने पहली ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के लिए 75 रन का लक्ष्य 18.4 ओवर में हासिल कर लिया।

स्नेहा राणा को मैच में कुल सात विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। उन्होंने पहली पारी में 3/56 और दूसरी पारी में 4/63 विकेट लिए। राणा ने रविवार सुबह अपने द्वारा फेंके गए पांच ओवरों में 2-6 विकेट लिए, जबकि गायकवाड ने बिना कोई रन दिए 2 विकेट हासिल किए, जिससे भारत ने वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के अंतिम पांच विकेट 15.4 ओवरों में सिर्फ 28 रनों पर हासिल कर लिए।

Australia की बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों के खिलाफ स्वीप करने की अपनी प्रवृत्ति पर नियंत्रण नहीं रख सकीं क्योंकि दूसरी पारी में उनके 10 बल्लेबाजों में से पांच ने इस शॉट के सामने घुटने टेक दिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने ओपनर शेफाली वर्मा को पहले ओवर में चार रन के स्कोर पर गंवाया। लेकिन स्मृति मंधाना ने छह चौकों की मदद से नाबाद 38 रन बनाकर भारत को जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया। उन्होंने ऋचा घोष के साथ दूसरे विकेट के लिए 51 रन और जेमिमा रोड्रिग्स के साथ तीसरे विकेट के लिए अविजित 20 रन जोड़े। ऋचा घोष ने 13 और जेमिमा ने नाबाद 12 रन बनाये जिसके वजह से भारतीय टीम ने Test Match में  ऐतिहासिक जीत दर्ज की । संक्षिप्त स्कोर : ऑस्ट्रेलिया 219 और 261  (भारत 406 और 75/2)

Advertisement
Next Article