India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

IPL 2024 : अभिषेक और हेड की जोड़ी ने मचाया धमाल, लखनऊ को दी 10 ओवर में मात

12:38 PM May 09, 2024 IST
Advertisement

IPL 2024 : का 57वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 8 मई की रात को खेला गया। इस मैच में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। किसी ने इस पारी की कल्पना भी नहीं की होगी। जिस पिच पर लखनऊ के बल्लेबाज संघर्ष कर रहे थे। उसी पिच पर अभिषेक गेंदबाजों के साथ खिलवाड़ करते हुए नजर आए। 166 रन का टारगेट हैदराबाद ने सिर्फ 9.4 ओवर में चेज कर लिया और 10 विकेट से मैच की जीत अपने नाम की। कहीं न कहीं अभिषेक शर्मा का कैच ड्रॉप करना लखनऊ को काफी भारी पड़ा।

HIGHLIGHTS

कैच ड्राप से हुआ मैच ड्राप

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के वक़्त लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से रवि बिश्नोई ओवर डालने आए थे। उनके ओवर की दूसरी गेंद पर अभिषेक शर्मा का कैच मिस हो गया था । यश ठाकुर ने उनका कैच ड्राप कर दिया था । यह कैच छोड़ कर लखनऊ ने इस मैच में सबसे बड़ी गलती कर दी, क्यूंकि इसके बाद अभिषेक ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। अभिषेक शर्मा ने 267 के तूफानी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 28 गेंदों में 75 रन की तूफानी पारी खेली और अंत तक नाबाद रहे। उन्होंने अपनी इनिंग्स में 8 चौके और 6 छक्के लगाए। शर्मा जी ने इस मैच में एक बार फिर अपनी क्लास दिखा दी ।

ट्रेविस हेड ने दिया अभिषेक का साथ

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के खूंखार ओपनर ट्रेविस हेड ने अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर मैच में जमकर तबाही मचाई। उन्होंने सिर्फ 30 गेंदों में 89 रन की नाबाद पारी खेली। हेड ने 296 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए अपनी पारी में 8 चौके और 8 छक्के लगाए। ट्रेव‍िषेक की जोड़ी में अभ‍िषेक शर्मा ने 28 गेंदों में 75 रन बनाए, इसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल रहे।

हैदराबाद ने 10 ओवर के रहते मैच जीता

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस जीतने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। पर एलएसीज ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 165 रन ही बनाए। और यह टारगेट हैदराबाद ने बड़ी ही आसानी से चेज कर डाला। हैदराबाद ने 9.4 ओवर में यह टारगेट हासिल कर लिया और 10 विकेट से मैच जीत लिया। हैदराबाद अब 14 पॉइंट के साथ अंक तालिका में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। इस मैच में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने लखनऊ की जमकर धुलाई की,और मैच की जीत अपने नाम कर ली।

Advertisement
Next Article