India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

IPL 2024 : बारिश के कारण KKR बनाम RR मैच धुला, राजस्थान को लगा झटका

09:00 AM May 20, 2024 IST
Advertisement

IPL 2024 के लीग फेस का आखिरी मुकाबला कल बारिश के कारण धुल गया। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) लीग मैच टॉस होने के बाद रद्द करना पड़ा।

HIGHLIGHTS


गीली आउटफील्ड के कारण इसे सात सात ओवर का कराने का फैसला लेने के तुरंत बाद बारिश आ गयी और मैच रद्द करना पड़ा। दिन के दोपहर के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (17 अंक) की पंजाब किंग्स पर चार विकेट की जीत के बाद संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स (17 अंक) अंक तालिका में दूसरे से तीसरे स्थान पर खिसक गई थी जिससे वह इसी स्थान पर कायम रहीं, केकेआर 20 अंक लेकर पहले स्थान पर है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) 14 अंक से चौथे स्थान पर रही। अब 21 मई को पहले क्वालीफायर में केकेआर का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के बीच 22 मई को एलिमिनेटर होगा। ये दोनों मैच अहमदाबाद में ही होंगे। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स को किसी भी हाल में जीत दर्ज करनी थी लेकिन मैच के रद्द हो जाने की वजह से राजस्थान रॉयल्स क्वालीफ़ायर 1 की जगह एलीमिनेटर खेलने के लिए मजबूर हो चुकी है। अगर राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो राजस्थान शुरूआती 9 मैच में से 8 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर काबिज थी लेकिन आखिरी 5 मैच में उन्हें एक भी जीत नसीब नही हुई जिस वजह से टीम की यह दुर्दशा हुई। राजस्थान एकमात्र ऐसी टीम नही है जिसको अंकतालिका में नुकसान हुआ है इससे पहले शुरूआती समय में पॉइंट्स टेबल की चोटी पर रहने वाली चेन्नई सुपर किंग्स को भी लगातार हार के चलते टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। अब राजस्थान का सामना लगातार 6 मैच जीतकर क्वालीफाई करने वाली बेंगलुरु से एलिमिनेटर में होगा जहां पलड़ा बेंगलुरु का भारी होने की संभावना है।

आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल

टीममैचजीतहारड्रा/नो-रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
कोलकाता नाइट राइडर्स1493220 1.428
सनराईजर्स हैदराबाद1485117 0.414
राजस्थान रॉयल्स1485117 0.273
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु1477014 0.459
चेन्नई सुपर किंग्स1477014 0.392
दिल्ली कैपिटल्स1477014-0.377
लखनऊ सुपर जायंट्स1477014-0.667
गुजरात टाईटंस1457210-1.063
पंजाब किंग्स1459010-0.353
मुंबई इंडियंस1441008-0.318

 

Advertisement
Next Article