IPL 2024 : SHREYAS IYER को फिर से मिली KOLKATA KNIGHT RIDERS की कमान
KOLKATA KNIGHT RIDERS फ्रेंचाइज़ी ने एक बार फिर से कोलकाता टीम की कमान SHREYAS IYER को सौंप दी है। आईपीएल 2023 से पहले श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए थे जिस कारण वह आईपीएल 2023 में हिस्सा नहीं ले पाए थे। ऐसे में टीम की कप्तानी नीतीश राणा ने संभाली थी लेकिन नीतीश की कप्तानी में KOLKATA KNIGHT RIDERS का प्रदर्शन एक दम साधरण रहा और टीम प्लेऑफ में भी क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। SHREYAS IYER ने सितम्बर महीने में पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मुकाबले में क्रिकेट में वापसी की थी और हाल ही में संपन्न हुए वर्ल्ड कप में उन्होंने 526 रन बनाए थे। जब से अय्यर की वापसी हुई है तभी से सभी को यही उम्मीद थी की अय्यर की वापसी के बाद KOLKATA KNIGHT RIDERS की कमान उन्हें ही सौंपी जायेगी। अब इसका आधिकारिक ऐलान भी हो चुका है। नितीश राणा को टीम का उपकप्तान चुना गया है।
आईपीएल की नीलामी 19 दिसम्बर को दुबई में होने वाली है जहाँ कोलकाता टीम की नज़रें कुछ शानदार खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने पर होंगी। पिछले सीजन टीम की ओपनिंग में बहुत बदलाव देखे गए थे, ऐसे में टीम ट्रेविस हेड, रचिन रवीन्द्र, जैसे इंटरनेशनल पर बड़ी बोली लगाती हुए नज़र आ सकती है। KOLKATA KNIGHT RIDERS के पास लगभग 32.7 करोड़ का पर्स शेष है और वह अधिकतम 12 खिलाड़ियों को खरीद सकते हैं ऐसे में कोलकाता अपने स्वभाव के अनुरूप एक बार फिर मोटी धनराशी से किसी खिलाड़ी को मालामाल कर सकती है।
आईपीएल 2024 अगले वर्ष मार्च माह के अंत में शुरू हो सकता है अब देखना काफी रोचक होगा कि अय्यर किस तरह टीम की कमान संभालेंगे। आईपीएल 2020 में भी श्रेयस अय्यर टीम को फाइनल तक लेकर गए थे लेकिन अंत में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने उनका ट्रॉफी जीतने का सपना तोड़ दिया। अय्यर कोलकाता से पहले दिल्ली कैपिटल्स की भी कप्तानी कर चुके हैं और टीम को फाइनल तक पहुंचा चुके हैं। केकेआर में श्रेयस के अलावा गौतम गंभीर की भी वापसी हुई है। गौतम गंभीर की कप्तानी में ही केकेआर ने 2012 और 2014 का टाइटल अपने नाम किया था। ऐसे में KOLKATA KNIGHT RIDERS के फैंस यही चाहेंगे की 10 साल बाद श्रेयस और गंभीर की जोड़ी 2024 का टाइटल फिर से अपने नाम करे।