India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

IPL 2024: वसीम अकरम ने (SRH) को दी हिदायत, प्लेऑफ में रहना होगा बचकर

12:26 PM May 21, 2024 IST
Advertisement

IPL 2024: मंगलवार को इस आईपीएल सीजन का पहला क्वॉलीफायर मैच खेला जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में आज रनों की बारिश होने की उम्मीद है, वैसे भी इस सीजन जिस ताबड़तोड़ अंदाज में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम खेल रही है उसे देखते हुए एक अच्छे स्कोर की उम्मीद करना कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कोच और दुनिया के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने सनराइजर्स को चेतावनी देते हुए कहा है कि कोलकाता के पास भयंकर बॉलिंग अटैक है, जिससे हैदराबाद को सावधान रहने की जरूरत है।

HIGHLIGHTS

वसीम अकरम क्या बोला केकेआर को लेकर

उन्होने कहा कि केकेआर का जो बॉलिंग अटैक है वह साथ मिलकर काम कर रहा है। केकेआर ने पूरे सीजन विकेट की बौछार की हैं और वह किसी एक पर निर्भर नहीं है, जो उन्हें जीत दिलाए। अकरम ने एक इंटरव्यू के दौरान यह बात बोली, उन्होंने कहा, ‘उनकी कामयाबी के पीछे यह (बॉलिंग) खास फैक्टर रहा है. उनके पास विकेट टेकर बॉलर्स हैं, और जो टीम विकेट्स लेगी वह मैच जीतेगी. अगर आप देखें, तो (वरुण) चक्रवर्ती ने 18, हर्षित राणा ने 16, ऑलराउंडर आंद्रे रसल और सुनील नरेन ने 15, जबकि मिचेल स्टार्क ने 12 विकेट लिए हैं। वहीं अगर स्टार्क की बात करे तो वे उन्हें अकेले अपने दम पर एक मैच भी जितवा चुके हैं. केकेआर बहुत, विश्वास और आराम के साथ फाइनल में जा रही है। इस बात में कोई शक नहीं कि वह बहुत ही खतरनाक और शानदार टीम है।

बोलिंग के साथ साथ बैटिंग प्रदर्शन की भी की तारीफ

शानदार बॉलिंग के बाद वसीम अकरम ने टीम की बैटिंग की भी तारीफ करते हुए बोला, कि इस टीम में लगभग सभी ने परफॉर्म किया है, उन्होंने एक मैच में मनीष पांडे को भी खिलाया और उन्होंने भी वहां शानदार बैटिंग की. तो यह दर्शाता है कि टीम में हर कोई खुश और आत्मविश्वासी है। उनमें आक्रामकता है लेकिन नियंत्रित रूप में है, वह अहंकार में या अतिआत्मविश्वास में नहीं हैं। अकरम ने यहां केकेआर को फेवरेट बताते हुए उसकी चिंता भी बताई। उन्होंने कहा कि टीम को फिल सॉल्ट की कमी निश्चित तौर पर खलेगी, जो अब अपने घर लौट गए हैं. और टीम ने यह जिम्मेदारी रहमानुल्लाह गुरबाज को देनी है जिसके साथ उनसे प्लेऑफ में बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीदें और भी बढ़ जाती है।

इस साल केकेआर का प्रदर्शन

बता दें इस सीजन केकेआर के टीम मैनेजमेंट में गौतम गंभीर की बतौर मेंटॉर एंट्री हुई है, वह इस टीम को अपनी कप्तानी में आईपीएल के दो खिताब जितवा चुके हैं। इस बार भी वह टीम को तीसरा खिताब दिलवाने के लिए योजनाएं बना रहे हैं और अब तक इस टीम ने उनके गाइडेंस में शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में अब प्लेऑफ में केकेआर की टीम से सभी को बेहद उम्मीदें है, और केकेआर के फैंस को तीसरी ट्रॉफी का इंतज़ार है।

Advertisement
Next Article